राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 10 अक्टूबर, 2017, शिमला

जिला शिमला प्राथमिक पाठशाला क्रीड़ा संघ की 24वी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुन्गा के खेल मैदान में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यातिथि उप शिक्षा निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा जिला शिमला राकेश कुमार वशिष्ट कर कमलो द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में जिला शिमला के 21 खण्डों ने भाग लिया। जिसमें जिला शिमला के बारह वर्ष से कम आयू के 1230 खिलाडियों ने भाग लिया। प्राथमिक पाठशालाओं के नन्हे-नन्हे छात्रों ने मुख्य अतिथि को मार्चपास्ट मे सलामी दे कर सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस मौके पर  मुख्य अतिथि के अलावा पंचायत समिति की सदस्य सीमा सैन प्रधान अंजना सैन वार्ड मेंबर गीता ठाकूर के अलावा ग्राम पंचायत जुन्गा के गणमान्य व्यक्ति भी मौजुद रहे। मार्च पास्ट में खण्ड ठियोग प्रथम स्थान पर रहा। मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को  ट्रॉफी प्रदान की।

इस खेल प्रतियोगिता मे खो-खो वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन व एथैलेटिक्स स्पर्धाओं मे अपना जोहर दिखाएगें। इस प्रतियोगिता से जिला शिमला के  खिलाडियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो 25 से 28 अक्तुबर तक नालागढ़ में होगी, उसके लिए किया जाएगा।

जिला शिमला प्राथमिक पाठशाला क्रीड़ा संघ के सचिव गंगा राम शर्मा व प्राथमिमक शिक्षक संघ महासचिव यशवंत खेम्टा एवं खेल प्रभारी प्रमोद चौहान  नरायण शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा,  प्रदेश कार्यकारिणी मे कार्यालय सचिव अशोक शर्मा, प्रेस सचिव जोगेन्द्र शर्मा मौजूद रहे।

Previous articleStudents of GSSS Phagli Celebrate Wildlife Week
Next articleशैमरॉक डैज़लर्ज़ में बच्चों द्वारा बनाई गयी आकर्षक चीज़ों की प्रदर्शनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here