राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 17 नवंबर, 2017, शिमला

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाडग़ी में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का गुरूवार को समाप्त हो गया। इसमें 50 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने दाडग़ी गांव में सफाई अभियान के तहत मनसा माता मंदिर परिसर व रास्तों की सफाई के साथ विद्यालय परिसर की सफाई भी की। इस दौरान रास्तों में आ रही कुछ पेड़ों की टहनियां भी काटी गई।

शिविर के समापन समारोह में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थाची के प्रधानाचार्य हेमंत शर्मा मुख्यातिथि थे। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने बच्चों को अनुशासन में रहकर जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने का संकल्प लेने का आग्रह किया। कार्यक्रम अधिकारी कमलदेव ने बताया कि शिविर के दौरान स्त्रोत सदस्यों ने अपने-अपने विभागों की कार्यप्रणाली की जानकारी दी तथा अग्निशमन विभाग की ओर से मॉक ड्रिल भी की गई। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने राष्ट्रीय स्वयंसेवकों द्वारा प्रस्तुत परेड की सलामी ली। इस अवसर पर प्रधानाचार्य योगेश शर्मा, एसमएसी के अध्यक्ष टीआर वर्मा व अन्य अध्यापकगण भी मौजूद थे।

Previous articleलोगों को उनके विभिन्न कानूनी अधिकारों व मुफ्त कानूनी सहायता के लिए जागरूकता रैली । 
Next articleखलीनी स्कूल ने वार्षिक समारोह – उत्कृष्ठ छात्रों को किया सम्मानित; तारिणी पत्रिका का भी विमोचन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here