राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 2 अक्टूबर, 2017, शिमला

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बालूगंज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 148वीं जयंती के अवसर पर सफाई अभियान चलाया गया। विद्यालय में अध्ययनरत छठी कक्षा से लेकर जमा दो तक के छात्र छात्राओं ने विद्यालय कक्षों एवं परिसर की सफाई शिक्षकों के सहयोग से संपन्न की। इसके बाद बालूगंज बाजार में एक रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। दो घंटे के इस अंतराल में यह सफाई अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा ने इस अवस पर बच्चों व 100 से अधिक स्वयंसेवी को ऐसे सामाजिक कार्यों के प्रति सदैव तत्पर रहने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के अंत में महात्मा गांधी की स्वच्छता के प्रति सोच को शब्दों में प्रस्तुत किया। 

Previous articleशैमरॉक डैज़लर्ज़ प्ले स्कूल में दशहरा पर्व का आयोजन
Next articleगांधी जयंती पर लक्कड़ बाजार में चला सफाई अभियान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here