कीक्ली रिपोर्टर, 5 जुलाई, 2017, शिमला

विद्यार्थी जीवन में पढाई के साथ खेल का विशेष महत्व है। वर्तमान परिस्थितियों में बच्चों व युवाओं का खेलो में रूचि बढाना बहुत आवश्यक हो गया है। यह बात आज अतिरिक्त उपायुक्त शिमला, राकेश कुमार प्रजापति ने इंदिरा गांधी खेल परिसर में आयोजित चार दिवसीय जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि खेलों का मानव-जीवन में विशेष महत्व है। खेलों से मानसिक व शारीरिक विकास होता हैं। खेलों के माध्यम से युवाओं में तीव्रता से फैल रही नशे की प्रवृति को काफी हद तक कमी लाई जा सकती है। उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को इंडोर व आउटडोर खेलों की आदत डालने की प्रवृति को बढ़ावा देने पर बल दिया।  उन्होंने बताया कि जिला बैंडमिंटन संगठन शिमला द्वारा आयोजित बैडमिंटन प्रतिस्पर्धाओं के आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह संगठन जिले के दूरदराज, ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को उभारने का सुअवसर प्रदान कर रहा है।

विजय धौटा, सचिव, जिला बैडमिंटन संगठन शिमला ने बताया कि 5 जुलाई से 8 जुलाई, 2017 तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में शिमला, रोहडू, जुब्बल, कोटखाई, ठियोग के 150 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 13, 15, 17 तथा 19 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ियों के लिए बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों का चयन राज्य स्तरीय बैंडमिंटन प्रतियोगिता के लिए होगा।उन्होंने बताया कि 25 जुलाई से राज्य स्तरीय बैंडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला में ही होगा।

इस अवसर पर जिला बैडमिंटन संगठन शिमला के उपाध्यक्ष चुन्नी लाल, तथा अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Previous articleBooks the New BFF — St Thomas School
Next articleरोहित ठाकुर ने स्कूल भवन का शिलान्यास किया — राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, कुडडू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here