राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 6 मार्च, 2017, शिमला

राजकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय शिमला में पब्लिक हैल्थ डेंटीस्ट विभाग द्वारा दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला जुब्बल सराय, संजौली शिमला में आयोजित किया गया। इसमें पब्लिक हैल्थ डैन्टिस्ट्री विभाग के प्रभारी डा. विनय भारद्वाज एवं प्रशिक्षु चिकित्सकों तमन्ना शर्मा, अर्चना, प्रिया ने लगभग 90 बच्चों का चैकअप किया व जरूरतमंद बच्चों को विशेषज्ञ दंत चिकित्सा के लिए व मुफ्त उपचार के डेंटल कालेज रैफर किया।

सभी बच्चों को  दांतों व मुंह की विभिन्न बीमारियों  उनके उपचार व रोकथाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बच्चों को इस विशेष दिवस के अवसर पर मुफ्त टूथ बु्रश, टूथ पेस्ट व दंत स्वास्थ्य की सामग्री भेंट की। इसके अलावा टूथ बू्रश सही ढंग से करने की तकनीक भी बनाई गई। स्कूल की मुख्याध्यापिका एवं स्टाफ ने शिविर के सफल आयोजन के लिए संपूर्ण सहयोग दिया। डेंटल कालेज शिमला के प्रधानाचार्य डा. आर पी लूथरा ने इस विशेष दिवस के उपलक्ष्य में सभी दंत चिकित्सकों को बधाई दी।

Previous articleअच्छी शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात छात्र अच्छे नागरिक बनते हैं — सुरेश भारद्वाज ने सेंट बीडज़ वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह मे कहा
Next articleअंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विभिन्न आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए उत्कृष्ठ कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here