कीक्ली रिपोर्टर, 1 मार्च, 2017, शिमला

शैमरॉक डैज़लर्ज़ प्ले स्कूल में होली  पर्व का आयोजन बड़े हर्षोल्लास से किया गया, जिसमे नन्हे-नन्हे बच्चों ने एक दुसरे पर गुलाल डाल कर खूब धमाल मचाया I इस अवसर पर उपस्थित बच्चों के अभिभावकों ने भी उत्साह पूर्वक इस धमा चोकड़ी में भाग लिया I होली के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए स्कूल की प्रिंसिपल शैलजा अमरेईक ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है जिसे हर साल फागुन के महीने में (मार्च) हिन्दू धर्म के लोग बड़ी धूमधाम से मनाया जाता  है। उत्साह से भरा ये त्योहार हमारे लिये एक दूसरे के प्रति स्नेह और निकटता लाता है।

इसमें लोग आपस में मिलते है, गले लगते है और एक दूसरे को रंग और अबीर लगाते है इस दिन पर हम लोग खासतौर से बने गुजिया, पापड़, हलवा, पानी-पूरी तथा दही-बढ़े आदि खाते है। होली उत्सव के एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है।

प्रिंसिपल ने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम इस नवोदित प्ले स्कूल द्वारा आयोजित किये जाते रहेंगे I इस अवसर पर छोटे छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया व खूब मस्ती की  तथा नन्हे मुन्नों को मिठाइयाँ भी बांटी गयी I

Previous articleState Level-National Science Day Celebrated to Commemorate Sir Chandra Shekhar Venkata Raman
Next articleशैमरॉक रोजेंस स्कूल के बच्चों ने मनाई मस्ती भरी होली 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here