हिमालयन इंटरनेशनल स्कूल छराबड़ा

हिमालयन इंटरनेशनल स्कूल छराबड़ाराजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 7 अप्रैल, 2018, शिमला

हिमालयन इंटरनेशनल स्कूल छराबड़ा में शनिवार को इनोवेटिव एक्टिविटी कंपीटीशन का आयोजन किया गया। इस दौरान राकेश शर्मा डिप्टी मेयर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से कक्षा चौथी छात्रों ने भाग लिया। सभी छात्रों ने उत्साह से इस कार्यक्रम में भा लिया। बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। अध्यापकों द्वारा बच्चों का मार्गदर्शन किया गया।

हिमालयन इंटरनेशनल स्कूल छराबड़ाइस दौरान अभिभावकों ने कार्यक्रम का खूब आनंद लिया। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने बच्चों को पुरस्कृत किया और उन्हें प्रोत्साहित किया। स्कूल प्रबंधक कमेटी की ओर से कु. रीना सचिव कार्यक्रम में उपस्थित रही। प्रतियोगिता में नर्सरी अनन्या ने पहला, अदविक वर्मा ने दूसरा, वेदांशी शर्मा ने तीसरा, के.जी. कक्षा से शितल ने पहला, कांदवनी शर्मा दूसरा, आरव ने तीसरा, कक्षा पहली से विधि चंदेल ने पहला, अदक्या चंदेल दूसरा, वतशया शर्मा ने तीसरा, कक्षा दूसरी से वत्सल चंदेल ने पहला, रिधिमा शर्मा ने दूसरा, पूनित पाल ने तीसरा, कक्षा तीसरी से सोमिल चंदेल ने पहला, पूर्वांशी वर्मा ने दूसरा, यशस्वी ठाकुर ने तीसरा और कक्षा चौथी से अभिनव ठाकुर ने पहला, सार्थक खाची ने दूसरा प्रार्णिका तंवर ने तीसरा स्थान हासिल किया।

हिमालयन इंटरनेशनल स्कूल छराबड़ाइस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्या द्वारा मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

Previous articleInvestiture Ceremony held at St Thomas’s School — Muskaa as Head Girl & Rahul as Head Boy
Next articleशिक्षा किसी भी राष्ट्र व समाज की आधारशिला होती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here