कीकली रिपोर्टर, 15 जून, 2017, शिमला

एसजेवीएन द्वारा सरस्‍वती पैराडाइज इंटरनेशनल पब्लिक स्‍कूल, संजौली, शिमला में अन्‍तर्राट्रीय योग सप्‍ताह 2017 के अवसर पर योग के प्रति जागरूकता पैदा करने और अभ्‍यास हेतु सरस्‍वती पैराडाइज इंटरनेशनल पब्लिक स्‍कूल, संजौली, शिमला में योगाभ्‍यास सत्र का आयोजन किया गया I कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि के रूप में उपस्थित बिजय प्रसाद, अपर महाप्रबंधक (औ.सं.) ने छात्र / छात्राओं को योग का महत्‍व स्‍पष्‍ट किया I

इस अवसर पर सरस्‍वती पैराडाइज इंटरनेशनल पब्लिक स्‍कूल, संजौली,  शिमला के प्रधानाचार्य मनदीप राणा, एसजेवीएन लिमिटेड की उप प्रबंधक (राजभाषा), मृदुला श्रीवास्‍तव सहित अनुराग भारद्वाज, उप प्रबंधक (का. एवं प्रशा.), रितेश डोगर, अधिकारी (का. एवं प्रशा.) भी उपस्थित थे I  कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि का स्‍वागत करते हुए प्रधानाचार्य, मनदीप राणा ने छात्रों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए एक सशक्‍त मंच उपलब्‍ध करवाने के लिए एसजेवीएन लिमिटेड के प्रति धन्‍यवाद व्‍यक्‍त किया I  मुख्‍य अतिथि अपर  महाप्रबंधक (का. एवं प्रशा.), बिजय प्रसाद ने अपने उद्बोधन में कहा कि एसजेवीएन ऊर्जा उत्‍पादन के लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने के साथ-साथ अपने निगम के सामाजिक दायित्‍वों को भी बखूबी निभा रहा है I

निगम न केवल स्‍कूली और कॉलेज / विश्‍वविद्यालय के विद्यार्थियों की विभिन्‍न प्रतिभाओं को उजागर करने के लिए उन्‍हें मंच प्रदान कर रहा है, बल्कि ऊर्जा संरक्षण, पर्यावरण, बिजली की बचत और स्‍वच्‍छता जैसे मुद्दों के प्रति जागरूकता भी पैदा कर रहा है I

कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्‍ज्‍वलन द्वारा किया गया । स्‍कूल की अध्‍यापिका रेणू ने योग की विभिन्‍न मुद्राओं पर विस्‍तृत जानकारी भी दी । इस अवसर पर स्‍कूल के 100 से अधिक बच्‍चों ने सामूहिक योग का प्रदर्शन कर न केवल योग का महत्‍व दर्शाया बल्कि अपनी सामूहिक योग शक्ति का परिचय भी दिया।

Previous articleHealth Smile Mantra Shared — HPS, Kaithu
Next articleLuminaries

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here