कीक्ली रिपोर्टर, 18 अगस्त, 2017, शिमला

छात्रों के स्कूल आने के समय में ट्रैफिक समस्या को दूर करने के लिए आज उपायुक्त शिमला रोहन चंद ठाकुर ने निजी स्कूलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर चर्चा की। उन्होंने स्कूल प्रतिनिधियों से स्कूलों द्वारा प्रयोग की जाने वाली निजी बसों, अभिभावकों द्वारा बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए लाने वाली गाड़ियों तथा अन्य टैक्सी व मैक्सीकैब की सूचियां जल्द उपलब्ध करवाने को कहा।

उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से पूल व्यवस्था को अधिक महत्व देने की अपील की। उन्होंने स्कूलों को पार्किंग संबंधी सुविधा के संबंध में भी प्रशासन को अवगत करवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा यह सूचनाएं स्कूल प्रबंधन प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द उपलब्ध करवाए, ताकि स्कूली समय में यातायात समस्या को दूर करने के लिए कार्य योजना तैयार की जा सके।

बैठक में पुलिस अधीक्षक सौम्या सांबशिवन, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) हेमिस नेगी, क्षेत्रीय प्रबंधक हिमाचल पथ परिवहन डीएस नेगी व विभिन्न निजी स्कूलों के प्रधानाचार्य तथा प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Previous articleAuckyites Celebrate Independence Day with Great Jubilation
Next articleनशा निवारण के लिए सहयोग दें स्कूल प्रबंधन व अभिभावकः सौम्या सांबशिवन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here