राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 24 नवंबर, 2017, शिमला

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पाहल में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा तृतीय वाहिनी की टीम ने बच्चों को आपदा से निपटने व आगजनी की समस्याओं से निपटने के तरीके बताए। टीम की अगुवाई पीसी रमेश व नागरिक सुरक्षा प्रभारी पीसी नरेश वर्मा की। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसीपल सहित सभी शिक्षक भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि लोगों व बच्चों को जागरूक करने के लिए आपदा संबंधी जानकारी संबंधित विभागों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। यह कार्यक्रम भी इसी कड़ी का एक हिस्सा था। इस दौरान छात्रों को आपदा से निपटने के तरीकों संबंधी विशेष जानकारी प्रदान की गई।

Previous articleढली स्कूल में दी संविधान की जानकारी; विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र सम्मानित
Next articleस्कूलों में वार्षिक समारोह का दौर जारी; सन्होग स्कूल ने मनाया समारोह 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here