ककली रिपोर्टर, 24 जून, 2017, शिमला

विद्यार्थी जीवन में अध्ययन व खेल की महत्वपूर्ण भूमिका है। कई घंटों की पढाई के बाद विद्यार्थीं खेल मैदान में नवचेतना व स्फूर्ति प्राप्त करते हैं। पढाई के साथ खेलों का भी विद्यार्थी जीवन में विशेष महत्व है। यह बात आज मुख्य संसदीय सचिव रोहित ठाकुर ने जुब्बल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राथल में आयोजित तीन दिवसीय अंडर-14 छात्र खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कही।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अपने कार्यकाल में प्रदेश के सभी क्षेत्रों का समान रूप से विकास किया गया है। उन्होंने कहा कि जुब्बल कोटखाई की प्रत्येक ग्राम पंचायत में क्षेत्रवासियों की आवश्यकता अनुरूप विकास कार्य किए गए है।

उन्होंने कहा कि 7 करोड़ की लागत से भोलाड़, पोकटा, छोपाड़ी सड़क को नाबार्ड के तहत स्तरोन्नत करने का कार्य प्रगति पर है। भोलाड़ में 65 लाख की लागत से निर्मित पशु चिकित्सालय भवन जनता को समर्पित कर दिया गया हैं। इस चिकित्सालय भवन के बनने से इस क्षेत्र के बागवान, किसानों को घर-द्वार पर अपने पालतू पशुओं को उपचार की सुविधा प्रदान की जा रही है।

ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण व दूरदराज के क्षेत्रों में विद्यार्थियों को घर द्वार पर गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाई जा रही है। जुब्बल कोटखाई के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राथल में 60 लाख की लागत से भवन निर्माण का कार्य प्रगति पर है।

इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राथल की छात्राओं ने रंगारंग लोक नृत्य प्रस्तुत किया। ठाकुर ने रावमा पाठशाला की छात्राओं को 15 हजार रूपए अपनी ऐच्छिक निधि से प्रदान किए।

तीन दिवसीय खंड स्तरीय प्रतियोगिता में कबडडी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पन्दराणु प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राथल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बाॅलीबाल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सन्सोग प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राथल द्वितीय रहे। खो खो में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फाईव स्टार पब्लिक स्कूल मांदल ने पहला तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चेैवड़ी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

बैंडमिंटन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घाडी रावत प्रथम, शिवालिक इंटरनैशनल पब्लिक स्कूल सरस्वती नगर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। योगा में शहीद भगतसिंह पब्लिक स्कूल बटाड़ गलु सर्वश्रेष्ठ रहा।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य मोतीलाल सिथटा, उपाध्यक्ष पंचायत समिति संदीप, प्रधान ग्राम पंचायत भोलाड़ शीला, प्रधान रावीं सुभाष पांटा, प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ  माध्यमिक पाठशाला राथल राजेन्द्र राणा तथा खेल प्रभारी लक्ष्मीदास उपस्थित थे।

Previous articleGame of Disguises — Aucky Boys
Next articleA Day for Heroes — Euro Kids Celebrates Father’s Day

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here