Pulse Polio Vaccine

Pulse Polio Vaccineकीक्ली रिपोर्टर, 11 मार्च, 2017, शिमला

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हिमाचल प्रदेश जिला शिमला द्वारा  जिला स्तरीय सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान  के  दूसरे चरण का  शुभारंभ  शिक्षा, विधि एवं संसदीय मामले मंत्री ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  संजौली में किया I शिक्षा मंत्री ने इसके पश्चात मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र संजौली का निरीक्षण भी किया तथा स्वास्थ्य अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्ष 2018 -19 के लिए बजट अनुमान में मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए दो हजार तीन सौ दो करोड़ का बजट प्रावधान प्रस्तावित किया है । निशुल्क दवा नीति के अंतर्गत प्रदेश में 66 दबाएं निशुल्क दी जा रही हैं अब निशुल्क दवाओं की संख्या को 330 तक बढ़ाया जाएगा इस उद्देश्य के लिए 50 करोड रुपए का बजट प्रावधान प्रस्तावित किया गया है । सरकार द्वारा 18 वर्ष तक की बच्चों को निशुल्क हीमोफीलिया तथा इंसुलिन की दवाई भी प्रदान की जाएगी ।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश को सभी राज्यों में सबसे स्वस्थ प्रदेश बनाना चाहती है इस लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु मुख्यमंत्री निरोग योजना भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित की जाएगी सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण के अंतर्गत रैंडम ब्लड शुगर परीक्षण रक्तचाप परीक्षण दृष्टि जांच तथा अन्य लैब परीक्षण किए जाएंगे । इससे आरंभिक अवस्था में ही संभावित समस्याओं के बारे में पता लग जाएगा तथा शीघ्र निदान एवं चिकित्सा मिलने से लंबी अवधि तक रहने वाली बीमारियों से बचाव होगा I

शिमला में पांच वर्ष तक आयु वर्ग के 70480  बच्चों को ओरल पोलियो वैक्सीन (बीओपीवी) पिलाने के लिए 711 बूथ स्थापित किए गए जिसमें कि 21 ट्रांजिट व 15 मोबाईल बूथ, जबकि 675 स्टैटिक बूथ शामिल स्थापित किए गए। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए 2,824 लोगों की टीम तैयार की  गई तथा 145 पर्यवेक्षको ने कार्य का निरीक्षण किया।

शिमला शहरी क्षेत्र में पांच वर्ष की आयु वर्ग के 5,755 बच्चों को यह दवा पिलाने के लिए शिमला शहरी क्षेत्र में स्थापित 41 बूथों में 33 स्टैटिक बूथ, पांच ट्रांजिट बूथ और तीन मोबाईल बूथ शामिल किए गए थे। इस कार्य के लिए 172 लोगों की टीम तैयार की गई।

इस अवसर पर  निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग डॉ बलदेव ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीरज मित्तल, चिकित्सा अधीक्षक डॉ रंजना राव,  जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ उमेश भारती, डॉ एच आर ठाकुर, डॉ नलनीश, डॉ नरेंद्र, डॉ मनीष सूद, डॉ पियूष,  डॉ प्रियंका शर्मा, युवा मोर्चा शिमला भाजपा के उपाध्यक्ष गौरव सूद, पार्षद आरती, सत्या  कौडल, आशा शर्मा संगठन के पदाधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित थे I

Previous articleराष्ट्रीय पोलियो प्रतिरोधी टीकाकरण दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब सोलन ने पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम किया 
Next article‘Simpex – 2018’, Philatelic Exhibition held at Gaiety

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here