शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज

कीक्ली रिपोर्टर, 7 जुलाई, 2018, शिमला

निजी स्कूलों के होनहार हुए समान्नित ।
शिमला पब्लिक स्कूल सोसायटी द्वारा गेयटी में आयोजित समारोह में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने प्रदान किये पुरस्कार ।
शिक्षा को धनोपार्जन ना समझकर निष्ठापूर्वक शिक्षा प्रदान करने के अपने दायित्व को समझे निजी स्कूल ।

शिमला पब्लिक स्कूल सोसायटी द्वारा गेयटी में आयोजित समारोह में निजी स्कूलों में आठवीं तक की परीक्षाओं में बेहतर करने वाले व् खेल और एनी गतिविधियों में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मान्नित किया गया । समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने 28 स्कूलों के 152 से अधिक मेधावियों को सम्मानित किया ।
संघ अध्यक्ष हेमंत कंवर और महासचिव वी एन शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया । समारोह में हिस्सा लेने वाले कई स्कूलों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियाँ पेश कर सबका मन मोह लिया ।

इस दौरान शिक्षा मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा की शिक्षा के प्रसार में निजी शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान रहा है । उन्होंने कहा की निजी स्कूल सरकार द्वारा तय मानकों को पूरा करें व् गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने का कार्य करें । शिक्षा मंत्री ने कहा की निजी स्कूल प्रदेश में साधन विहीन मेधावी छात्रों को सहयोग प्रदान कर शिक्षा के प्रति उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए आगे आएं । उन्होंने कहा की निजी स्कूल शिक्षा को धनोपार्जन न समझकर निष्ठापूर्वक शिक्षा प्रदान करने को अपना दायित्व समझ कर अपना योगदान दें ।

इस मोके पर शिक्षा विभाग के उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा राजेश्वरी बत्ता, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा राकेश वशिष्ठ ,कैलाश फेडरेशन अध्यक्ष रवि मेहता मौजूद रहे । समारोह में मोनाल पब्लिक स्कूल की दसवीं कक्षा में बोर्ड टॉपर रहीं रिचा, व् मेरिट में रहे साजिद अंसारी, आरुष कश्यप, सेजल चौहान, कृतिका शर्मा, अशीन चोपड़ा, बारहवी के ऋतिक शर्मा, सिमरनजीत कोर, प्रीती दीपटा, गगनदीप, प्रीत शर्मा, जे सी बी पब्लिक स्कूल खलिनी की आंकाक्षा, स्मृति व् निधि को पुरस्कृत किया गया ।

स्वर्ण पब्लिक स्कूल के टॉपर मृणाल जोशी, अक्षिता संख्यांन, मेघा जसवाल, मुस्कान शर्मा, विकास आजाद शोभा पब्लिक स्कूल की ऋद्धि चौहान, यश्वी वर्मा, आर्ची वर्मा, आर्यन वर्मा, आर्यन गुलेरिया, शिक्षक अनु चौहान, प्रबंधक प्रोफ़ेसर सावित्री वर्मा, एसपीएस माहोरि स्कूल के छात्र कृष ठाकुर, प्रिय मिष्ट, आदित्य ठाकुर, दिव्यांश, स्नेहा, शिक्षक शारदा कोमल व् मेनेजर शुभद्रा वर्मा, डी ए वी पब्लिक स्कूल के कनीश शर्मा, भावना वर्मा, मानसी, वैशाली, हिमांशु हिमालयन पैरामाउंट पब्लिक स्कूल मल्याणा की ईशा, संयम, आदित्य, अक्षिता, राजेश्वरी, शिक्षक आशु झांगटा व् मेनेजर कल्पना गांगटा, किड्स च्वाइस पब्लिक स्कूल चक्कर की छात्र विनीता, आयुष, पायल, विजय जबकि ओम पब्लिक स्कूल के छात्र सुकृति, सुजल, सिधार्थ, आस्था, हर्षित, शिक्षक करिश्मा कोमल, स्कूल मेनेजर शानू चंदेल, गुम्मा पब्लिक स्कूल के छात्र साहिल शर्मा, दीपाली, ऋतिक ठाकुर, स्मृति, रोहित शिक्षक रीता शर्मा और स्कूल मेनेजर हरिंदर सिंह वर्मा, हैप्पी मॉडल स्व्हूल संजौली के छात्र कार्तिक, वर्तिका, मुस्कान, कशिश, सोनाली और शिक्षक विद्या शर्मा व् मेनेजर एच के कौशिक सम्मान्नित किये गए ।

एच डी पब्लिक स्कूल जनेडघाट के छात्र आदित्य कश्यप, राघव, तम्मना वर्मा, महक ठाकुर, रक्षित, होली हेवन पब्लिक स्कूल कमलानगर के छात्र आर्यन शर्मा, प्रशांत, निशांत, मुस्कान, पिंकी, और स्कूल शिक्षक अनिल ठाकुर मेनेजर सुमन बाल शर्मा को पुरस्कृत किया ।

आँचल पब्लिक स्कूल के छात्रों में सुगम धीमान, यामिनी, क्रितिक, आस्था पब्लिक स्कूल के छात्रों में प्रवीण कुमार, दीपांशी, बबिता, प्रियांशी, सुहानी, भरद्वाज पब्लिक स्कूल से पंकज, वंशिका, योगितकशिक, काव्यांशि, शिक्षक तृप्ता चौधरी और बी पी एस स्कूल कुपवि से पियूष धीरता, सिमरन, सलोनी, पल्लवी, जागृति, शिक्षक प्रेम दीपटा, स्कूल मेनेजर संतोष सहरमा, धामी पब्लिक स्कूल के छात्रों में भावना ठाकुर, समृद्धि, प्रीति, ध्रुव व् कृष, शिक्षक संदीप ठाकुर व् स्कूल में मेंनजर अशोक ठाकुर को भी सम्मान्नित किया ।

Previous articleऑकलैंड हॉउस बॉयज स्कूल में दो दिवसीय पुस्तक मेला संपन्न
Next articleNOPS Toddlers give Powerful Performances during English Recitation Competition

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here