कीक्ली रिपोर्टर, 29 जनवरी, 2018, शिमला

शैमरॉक डैज़लर्ज़ प्ले स्कूल, शिमला, मैं हॉबी क्लासेज़ समापन होने के उपरान्त अभिषेक कौशल, धीरेन्द्र सिंह रावत व KBDSR के अन्य सदस्य व बच्चों ने प्रसिद्ध आइरिश लेखक “औसकर वाइल्ड” की लघुकथा “द नाइटिंगेल ऐंड द रोज़” के नाट्य रूपांतरण का मंचन किया ! इस नाट्य रूपांतरण में आर्यमन ठाकुर, अर्शिया अमरैईक, हिमांगी ठाकुर, शौर्य कटोच, यशिता ठाकुर, तारिनी ठाकुर, मनस्वी ठाकुर, तपस्या ठाकुर, आराध्या ठाकुर, नारायण तनवर, अनिरुद्ध ठाकुर, विनायक तनवर, दक्षेश  भारद्वाज आदि बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया व नाटक प्रस्तुत कर उपस्थित समस्त दर्शकों का मन मोहा व खूब वाह-वाही लूटी|

इस अवसर पर प्रधानाचार्य शैलजा अमरेईक ने जानकारी दी कि “भाषा कला एवं संस्कृति विभाग” तथा “के.बी.डी.एस. रंगमंच” के संयुक्त प्रयास से स्कूल में 16 दिसम्बर 2017 से 28 जनवरी 2018 तक बच्चों के लिए ऐकटिंग वर्कशौप का आयोजन किया गया, जिसका निर्देशन अभिषेक कौशल ने किया और उनका साथ ईशान आजा़द व कमल कांत ने दिया| 45 दिनों की अवधी की इस वर्कशौप के आख़िरी दिन मंच पर औसकर वाइल्ड की लघुकथा का मंचन किया गया! मैनेजमेंट, कोस्टयूम, मेकअप व एंकरिंग में नंदिनी ठाकुर ने बखूबी साथ निभाया| बैक स्टेज पर अवासा रेटोला व अनहद अमरैईक ने भी साथ दिया|

मंच संचालन – राघवेंद्र तनवर, निर्देशन व संगीत – अभिषेक कौशल, सहायक निर्देशक व कौसटयूम – इशान आज़ाद, सहायक निर्देशक व प्रकाश का कार्य व संचालन – कमल कांत ने बाखूबी निभाया |

Previous articleSo Close Yet So Far
Next articleस्वास्थय स्मार्ट कार्ड जारी करने का कार्य आरंभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here