Himalayan International School Charabra

कीकली रिपोर्टर, सितम्बर, 2018, शिमला

5 गोल्ड, 5 सिल्वर व 11 कांस्य समेत कुल 21 पदक किए हासिल

प्रधानाचार्य ने छात्रों को बधाई के साथ सुनहरे भविष्य की दी शुभकामनाएँ 

Himalayan International School Charabraजिला शिमला के रोहडू में आयोजित कराटे चैंपियनशिप में छराबड़ा के हिमालयन इंटरनेशनल स्कूल का दबदबा रहा । पढ़ाई के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भी अव्वल रहने वाले हिमालयन इंटरनेशनल छराबड़ा स्कूल के होनहारों ने रोहडू में आयोजित कराटे प्रतियोगिता में 5 गोल्ड, 5 सिल्वर व 11 कांस्य पदकों समेत कुल 21 पदक अपने नाम किए ।

स्कूल प्रधानाचार्य ने बताया की हिमालयन इंटरनेशनल स्कूल न केवल शिक्षा बल्कि आरंभ से ही खेल गतिविधियों मे भी आगे रहा है और स्कूल ने बहुत से रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, उन्होने कहा की कराटे प्रतियोगिता में होनहारों के प्रदर्शन से स्कूल ने एक बार फिर एक नई उपलब्धि दर्ज की है ।

प्रधानाचार्य व स्कूल अध्यापक वर्ग ने छात्रों की इस उपलब्धि के लिए उन्हे बधाई देते हुए उनके सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएँ दी ।

Previous articleस्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत मैलन स्कूल ने जागरूकता रैली निकाली
Next articleCelebrating Indian Science: From Past to Future — Enlightening Seminar for City School Kids   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here