शिमला, 04 मार्च
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार के अनुसार 6 व 7 मार्च, 2021 को विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मतदात सूचियों के विशेष पुनः पुनरीक्षण, 2021 के दौरान 01.01.2021 की अहर्ता तिथि के आधार पर नए मतदाता पंजीकृत हुए है, उनके ई-ऐपिक डाउनलोड किए जाने है।
उन्होंने बताया कि शिमला जिला के समस्त आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालय व समस्त मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है, इन शिविरों में जिन नए पंजीकृत मतदाताओं के ई-ऐपिक डाउनलोड नहीं हुए हैं उनके ई-ऐपिक डाउनलोड किए जाएंगे।
उन्होंने जिला शिमला के सभी नए पंजीकृत मतदाताओं से अनुरोध किया है कि वे 6 व 7 मार्च, 2021 को पंजीकृत मोबाईल नम्बर को साथ में लेकर अपने मतदान केन्द्र पर जाकर बूथ लेवल अधिकारी की सहायता से ई-ऐपिक डाउनलोड करवा कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दें।
आदित्य नेगी ने जिला के समस्त जनता से अनुरोध किया कि वे लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने के लिए अपना पूर्ण सहयोग दें।

Previous article03 व 04 अप्रैल, 2021 को रामपुर बुशैहर में मेला आयोजित
Next articleThis Day in History

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here