राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 1 अगस्त, 2016, शिमला

51 स्कूलों के छात्र ले रहे भाग; अंडर-14 के 29 किलो ग्राम में सुशीला प्रथम

जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग में सोमवार से दो दिवसीय संभाग स्तरीय ताईक्वांडो ट्रायल प्रतियोगिता प्रारंभ हो गई है। इसमें चंडीगढ़ संभाग के अंतर्गत पंजाब, हिमाचल प्रदेश एवं जम्मू कश्मीर राज्यों के 51 जवाहर नवोदय विद्यालयों के चयनित विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता ग्रहण की। प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य सुमन कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। प्रतियोगिता के पहले राउंड में अंडर-14 छात्राओं का मैच खेला गया जिसमें 29 कि. ग्रा. भार वर्ग में सुशीला जेएनवी ठियोग विजेता एवं प्रिय जेएनवी चंडीगढ़ रनर-अप रहीं।

35 कि. ग्रा. भार वर्ग में जे न. वि. काँगड़ा कि मानसी उप-विजेता एवं जे.न.वि. चंडीगढ़ की ज्योति विजेता रही। सेमी-फाइनल मैच में 29 से 32 कि. ग्रा. भार वर्ग में  जेएनवी चंडीगढ़ कि अल्पना विजेता रही और 32 से 35 कि. ग्रा. भार वर्ग में  जेएनवी संगरूर कि तमन्ना ने बाजी मारी। इसके अलावा  35 से 38 कि. ग्रा. भार वर्ग में जेएनवी काँगड़ा की साक्षी विजयी रही। वहीं 38 कि. ग्रा. के ऊपर के भार वर्ग में जेएनवी ठियोग की छात्रा वसुंधरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इन प्रतियोगिताओं को कुशलतापूर्वक आयोजित करवाने में सुरेंद्र मोहन, अनुभागीय ताई-क्वोंडो प्रशिक्षक (भागीरथ, रेफरी) वीरेंद्र कुमार, जोगिन्दर ठाकुर, कांता शर्मा, वीरेंद्र एवं आयोजक के रूप में संतोष कुमारी और अनिल कुमार की उपस्थिति सराहनीय रही।  सभी विद्यार्थियों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर समस्त शिक्षकगण व छात्र-छात्राओं के साथ स्थानीय अभिवावक भी उपस्थित थे।

Previous articleNanak Chand Roshni Sood Charitable Trust®
Next article2nd Monsoon Cup; 16 teams; Over 200 footballers to Participate

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here