कीकली रिपोर्टर, 29 अक्टूबर, 2018, शिमला

शिक्षा के क्षेत्र में औकलैंड हाउस ब्वायज़ स्कूल के दस वर्ष पूरे होने की उपलब्धि के अवसर पर दशक समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर औकलैंड हाउस चेयरमेन डॉ. पी. के. समंतारॉय ने समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। स्कूल प्रधानाचार्य माइकल. ए. जॉन ने मुख्यातिथि व स्कूल निदेशिका सुनीता जॉन का भव्य स्वागत करते हुए पुष्पगुच्छ भेंट किए। इस दौरान मुख्यातिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का आगाज किया। स्कूल प्रधानाचार्य माइकल. ए. जॉन ने अपने सम्बोधन में स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ने के साथ स्कूल के दस वर्ष के सफर पर प्रकाश डाला व समारोह में चेयरमेन के पधारने पर खुशी व्यक्त की।

मुख्यातिथि समंतारॉय ने स्कूल के मेधावी व होनहार विद्यार्थियों सहित खेल व अन्य गतिविधियों में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को मेडल व ट्रॉफियाँ भेंट कर सम्मानित किया। सभागार में उपस्थित अभिभावक वर्ग को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि ने स्कूल के दस वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रधानाचार्य, अध्यापक व विद्यार्थी वर्ग को बधाई दी। मुख्यातिथि ने अपने सम्बोधन के दौरान स्कूल की स्थापना के समय पेश आने वाले कठिन समय पर जद्दोजहद को याद करते हुए प्रधानाचार्य माइकल ए जॉन के विजयी प्रयासों की सराहना की।

मुख्यातिथि ने कहा कि ‘‘जीवन की समस्याओं से दबाव में न आकर स्वयं से हताशा को कोसों दूर रखते हुए उम्मीद का दामन थामे लगातार मेहनत के बल पर सफलता के शिखर तक पहुंचा जा सकता है।’’

रौशनी देवी अवार्ड फॉर द बेस्ट आलराउंडर समरवीर सिंह ठाकुर

डेकेनरी सेलीब्रेश्न – फ़र्स्ट प्राइज़ सार्थक भीमटा

विन्नर्स आफ मेरेथ्न – सेकंड प्राइज़ प्रणव चौहान

थर्ड प्राइज़ आर्यन

पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता – फ़र्स्ट प्राइज़ विदिशा जैन ओकलैंड हाउस स्कूल

जूनियर वेर्ग विजेता – सेकंड प्राइज़ अरिंदम महाजन ओकलैंड हाउस स्कूल

थर्ड प्राइज़ तनिक्षा थापा ओकलैंड हाउस गर्ल स्कूल

सीनियर वर्ग विजेता पेंटिंग प्रतियोगिता – पहला प्राइज़ अभिषेक चौहान ओकलैंड हाउस

सेकंड प्राइज़ समृति कैथ ओकलैंड हाउस गर्ल स्कूल, थर्ड प्राइज़ पृथविश चौहन ओकलैंड हाउस स्कूल

हैड बॉय्ज़ प्राइज़ – सार्थक भीमटा, वाइस हैड बॉय्ज़ प्राइज़ फरजान हयात खान

गेम्स कैप्टन प्राइज़ – करणदीप सिंह, वाइस गेम कैप्टन प्राइज़ श्रेय वर्मा

डुरंट हाउस कैप्टन प्राइज़ – आर्य

फ्रेंच हाउस कैप्टन प्राइज़ – अभिषेक चौहान

लेफ़्रोय हाउस कैप्टन प्राइज़ – अक्षक सानिध्य

मैथयू हाउस कैप्टन प्राइज़ – भुवनेश ठाकुर

ड्रामाटिक्स प्राइज़ – ईशान मल्होत्रा

पियानो प्राइज़ – तन्मय सरीन

एम एस गुलेरिया मेमोरियल शेक्सपियर ट्रॉफी – वंश गांधी

स्टडि कप – मैथ्यू हाउस

स्पोर्ट्स शील्ड – डुरंट हाउस व लेफ़्रोय हाउस

बास्केट बाल ट्रॉफी – फ्रेंच हाउस

बेडमिंटन ट्रॉफी – लेफ़्रोय हाउस

वोलीवाल ट्रॉफी – डुरंट हाउस

द एनुयल औक्टिमस प्राइज़ – ईशान मल्होत्रा व अविरत महाजन

तारावती राम गोपाल मेहरा अवार्ड फॉर एजुकेशन – अन्तरिक्ष दीप सिंह व यथार्थ डोगरा

तीसरी ए कक्षा से शौर्य दत्ता, कुलराज सिंह, रुद्रान्श कपूर, स्वप्निल जय, अर्श डोगरा

तीसरी बी से जय गुप्ता, किंशुक भारद्वाज, अबीर शर्मा, सनत वर्मा

चौथी ए अधृत शर्मा, दक्ष शर्मा, परीक्षित श्याम

चौथी बी से कवयांश शर्मा, रमित संजीव, अदवितया ब्रागटा

पाँचवीं ए से अर्णव श्याम, आर्यवीर सिंह चौहान, प्रहर्ष हिमालयन, तनिष्क ठाकुर, आयान महाजन, सौरव शर्मा

पाँचवी बी से शौर्य वीर, वरशील शर्मा, अदित्या ठाकुर

छठी ए से अदवाय सूद, अर्णव रोहाल

छठी बी से हेमांश मेहता, कृष खन्ना, अरमान ठाकुर

सातवीं ए से धैर्य, शार्दूल सिंह राठौर, अर्जुन वीर सिंह राणा

सातवीं बी से आदित्य, अरनभाया ठाकुर, कृष ठाकुर, श्रेयास शर्मा, परीक्षित कंवर

आठवीं से अविरत महाजन, सविर शर्मा, लक्ष्य सिंह, ईशान मल्होत्रा, अभिषेक शर्मा

नौवीं से उज्ज्वल सिंग्ज राजपूत, अथर्व शर्मा, आदित्य पाठक

दसवीं से सुजान सावंत, मानस सराईक, आदित्य कौशल, अनुभव, एकांश मेहता

ग्यारहवीं से भुवनेश ठाकुर, पारस ठाकुर, सार्थक भीमटा, आर्य, कार्तिक, अभिषेक चौहान

इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा हिन्दी व इंग्लिश नाटक प्रस्तुतियों सहित विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतीकरण से समारोह को यादगार बना डाला। कार्यक्रम के अंत में स्कूल की वरिष्ठ संयोजक मीनाक्षी ठाकुर ने सबका आभार व्यक्त किया।

Previous articleBeing Alive Is the Biggest Magic — KEEKLI BOOK CLUB
Next article9वीं जूनियर नेशनल फिस्ट्बाल प्रतियोगिता सम्पन्न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here