Chapslee Public School

Chapslee Public Schoolकीकली रिपोर्टर, 30 सितम्बर, 2018, शिमला

चैपस्ली स्कूल में वार्षिक फ़ेस्ट का आयोजन किया गया। इस दौरान साल भर पढ़ाई में मशरूफ़ रहने वाले विद्यार्थियों ने स्टाल पर सजाए गए विभिन्न लजीज़ व्यंजनों के जमकर चटखारे लिए तो वहीं गेम्स स्टॉल में शामिल होकर कई इनाम भी हासिल किए।

वार्षिक फ़ेस्ट में स्कूल प्रांगण में लगे गेम्स स्टाल में बच्चों ने भाग लेते हुए लकी डिप, रिंग द डक, बिग माउथ, शूट द बलून, क्वाइन गेम व चॉकलेट व्हील गेमस में हाथ आजमाया तो वहीं छात्राओं ने प्लेस द बिंदी गेम का खूब आनंद उठाया। अध्यापक-अध्यापिकाओं में किर्ति, अंजु, सरला, शैली, प्रीति, अनन्ता व सीमा तोमर के साथ-साथ विपिन, अरुण, कमल, सुभाष, शशि वर्मा व गवीश, राकेश, राजेन्द्र व भीष्म द्वारा लगाए गए खेल स्टालों पर बच्चों की खेल प्रतिभा का खूब टेस्ट लिया गया।

Chapslee Public Schoolगेम्स में जीत की लय पकड़ने वाले बच्चों की अध्यापक वर्ग ने खूब होंसला अफजाई की तो वहीं अन्य अध्यापकों में हरिन्द्र, नीरू, निधि व रीता के तंबोला, रेक्वेस्ट कोर्नर, प्रीजर्व व दिस एन दैट स्टाल पर कारीगरी से पेश की गईं नायाब आइटम ने बच्चों व अभिभावकों को अपनी ओर आकर्षित किया व अभिभावकों द्वारा लुभावनी वस्तुओं की ख़रीदारी की गयी। इस दौरान अध्यापक वर्ग द्वारा बनाएँ गए लजीज़ व्यंजनों में छात्रों ने सांभर वड़ा, पाव भाजी, समोसा, चोकला, गोलगप्पे पापड़ी व गुलाब जामुन, जैसे अनेक व्यंजनों के जमकर चटखारे लिए।

Chapslee Public Schoolइस दौरान फ़ेस्ट मे मौजूद बच्चों के अभिभावकों ने भी मनोरंजन की इन घड़ियों का खूब आनंद लिया व बच्चों संग हंसी के पल बिताए। वार्षिक फ़ेस्ट के इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य सुदर्शना डोगरा ने कीकली से बात करते हुए विद्यार्थियों के लिए इस तरह के आयोजनों को आवशयक करार देते हुए फ़ेस्ट को छात्रों व अध्यापकों के बीच आपसी सामंजस्य व तालमेल बढ़ाने के साथ–साथ मनोरंजन व खुशी का दिन करार दिया जिसका न केवल विद्यार्थी बल्कि अध्यापक वर्ग द्वारा भी वर्ष भर इंतजार किया जाता है ।

Previous articleCats Talk – Short Stories Delving into Social, Political, Religious, & Cultural of Himachal 
Next articleस्वर्ण पब्लिक व डी.ए.वी रहे ओवर ऑल बेस्ट — ‘‘मंथन’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here