राजकीय वरिस्ठ माध्यमिक विद्यालय मैलन

कीकली रिपोर्टर, 9 अगस्त, 2018, शिमला

आठवीं व बारहवीं के 28 विध्यार्थियों ने स्कूल वन क्षेत्र मे 30 पौधे रोपे

इको क्लब के साथ वन, शिक्षा व विधिक सेवाएँ प्राधिकरण ने भी लिया भाग ॥

राजकीय वरिस्ठ माध्यमिक विद्यालय मैलनराजकीय वरिस्ठ माध्यमिक पाठशाला मैलन इको क्लब द्वारा हिमाचल प्रदेश विधिक सेवाएँ प्राधिकरण एवं शिक्षा विभाग व वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में स्कूल के नजदीकी वन क्षेत्र में वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया गया । इस अभियान में विद्यालय के आठवीं से बारहवीं तक के 28 विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लेते हुए चीड़, देवदार व दाडु स्पीसीज के 30 पौधे रोपित किए ।

राजकीय वरिस्ठ माध्यमिक विद्यालय मैलनइस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य डॉ हिमेन्दर बाली के साथ-साथ तृप्ता, विज्जु व शीतल शर्मा आदि अध्यापक-अध्यापिका व विभिन्न विभाग अधिकारी वर्ग ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज की । इस दौरान विध्यार्थी वर्ग ने गत वर्ष रोपे गए वृक्षों की देखभाल क्रम को पूरा करते हुए वृक्षों के आस-पास पैदा हुई खरपतवार को भी नस्ट किया ।

Previous articleAaryan’s Film Keel based on Nanga Devta — Highlights Himachal’s Dev Culture
Next articleHindi Recitation Competition at North Oak Public School

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here