कीक्ली रिपोर्टर, 4 सितम्बर, 2017,  शिमला

राष्ट्रीय पोषाहार सप्ताह पर एक दिवसीय कार्याषाला का आयोजना जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला षिमला महिला एवं बाल विकास व खाद्य एवं पोषाहार विस्तार ईकाई षिमला के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय राजय स्तरीय कार्यषाला का आयोजन षिमला में किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन में राकेष भारद्वाज जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने मुख्य अतिथि के रूप षिरकत की। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों से विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को समुदायिक सहयोग के द्वारा कार्यन्वयन पर विषेष बल दिया।

इस वर्ष पोषाहार सप्ताह के षीर्षक ’’इष्टतम षिषु आहार प्रथाएं -बच्चों का बेहतर स्वास्थ्य’’ पर विभिन्न स्त्रोत व्यक्तियों ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को सम्बोधित किया। इस अवसर पर डा0 अंजली महाजन व डा0 विजय ने बच्चों के स्वास्थ्य व विकास वृद्वि से सम्बन्धित विभिन्न पहलुओं पर प्रकाष डाला। रा0 कन्या महाविद्यालय से डा0 ज्योति पांडे, सहाययक प्रोफेसर ने बच्चों के पोषण व स्वास्थय से सम्बन्धित सूक्ष्म षोषक तत्वों विषेष तौर पर आहार में सम्मिलित किए जाने वाले आवष्यक तत्वों पर विस्तृत जानकारी दी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा तैयार की गई लधु चलचित्र ’’नवजात की सुरक्षा’’ को भी फिल्माया गया।

कार्यषाला में जिला षिमला के विभिन्न परियोजनाओं में कार्यरत बाल विकास परियोजना अधिकारी ठियोग साधना गोस्वामी, बाल विकास परियोजना अधिकारी मषोबरा कुन्दन लाल व षिमला (षहरी) के बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमति ममता पाल सहित पर्यवेक्षक, कार्यकर्ताओं व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भाग लिया।

खाद्य एवं षोषाहार विस्तार इकाई षिमला , महिला एवं बाल विकास भारत सरकार से संजय कुमार ने सभी उपस्थित प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय पोषाहार सप्ताह के उद्देष्य पर प्रकाष डाला, बाल विकास परियोजना अधिकारी षिमला ममता पाल ने विभाग की ओर से सभी का धन्यवाद किया।

Previous articlePlanetarium & Night Sky Watching Programme for Students on Teachers Day
Next articleAmidst Cheers & Ovations Lefroy House Lifts Sports Shield – AHGS Middle Section Sports Day

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here