Shemrock Dazzlers

Shemrock Dazzlersकीकली रिपोर्टर, 3 सितम्बर, 2018, शिमला

शैमरॉक डैज़लर्ज़ प्ले स्कूल, शिमला, में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़े धूम धाम से मनाया गया| जिसमें बच्चों व स्टाफ की समस्त सदस्याओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया I इस अवसर प्रधानाचार्य शैलजा अमरेईक ने जन्माष्टमी की महत्वता बताते हुए विस्तृत रूप से जानकारी दी व सभी को बधाई दी तथा कहा कि मान्यता है कि श्री कृष्ण का जन्म का भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में मध्यरात्रि में हुआ था।

जन्माष्टमी के दिन सभी मंदिर रात बारह बजे तक खुले होते हैं | बारह बजे के बाद कृष्ण जन्म होता है और इसी के साथ सब भक्त चरणामृत लेकर अपना व्रत खोलते हैं | इस अवसर पर छोटे छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया व खूब मस्ती की तथा नन्हे मुन्नों को मिठाइयाँ भी बांटी गयी I

Shemrock Dazzlers

Shemrock Dazzlers

Previous articleLife is a Craft and Reading Books Embodies All its Colours
Next articleग्रामीण समाज के भीतर लेखकीय सरोकार की अनूठी यात्राएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here