marathon.28.6.15कीक्ली रिपोर्टर, 28 जून, 2015, शिमला

प्रदेश में नशीले पद्वार्थो पर शिंकजा कसने के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा मादक पद्धार्थ अधिनियम के तहत कठोर कार्यवाही की जा रही है। यह जानकारी आज पुलिस विभाग द्वारा ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित अर्द्ध- मैराथन जागरूकता  दौड़ के समापन अवसर पर पुलिस महानिदेशक, संजय कुमार ने अपने संबोधन में कही।

marathon.28.6.15dसंजय कुुमार ने कहा कि लगभग 8 करोड़ रूपये से अधिक की राशी के नशीले पद्धार्थ इस अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए प्रदेश में पकड़े गए । उन्होंने कहा कि 1919 बीघा भूमि से भांग की पैदावार नष्ट की गई जबकि 33 बीघा भूमि से अफीम के पौधों की खेती भी नष्ट की गई। मादक पद्वार्थ का कारोबार करने के अपराध में 740 भारतीय तथा 15 विदेशी नागरिकों को अधिनियम के तहत पकड़ा गया।

marathon.28.6.15cउन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा सभी जिलों में 23 जून, 2015 से नशा निवारण से संबधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। एक सप्ताह तक चलने वाले इस अभियान में शिक्षण संस्थानों में नशे के विरूद्ध जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन, जनसमूह में मिटिंग सेमिनार, चित्रकला, निबन्ध लेखन व प्रदर्शनियों का आयोजन किया जा रहा है।

marathon.28.6.15fउन्होंने बताया कि इस दौंड़ में 3000 धावकों ने भाग लिया। 21.5 कि0मी0 पुरूष वर्ग में श्री जगमाल को 25000 हजार रूपये का प्रथम पुरस्कार, हरीष प्रथम उप विजेता व राजेश कुमार को द्वितीय उप विजेता घोषित किया गया। इसी श्रेेणी के महिला वर्ग में अमनदीप कौर विजेता घोषित की गई जबकि प्रथम उपविजेता सीमा रही ।

10 कि0मी0 पुरूष वर्ग की दौड़ में सुभाष चंद विजेता जबकि हरीष कोरंगा प्रथम उप विजेता व संजय कुमार द्वितीय उपविजेता रहे । इसी श्रेणी के महिला वर्ग में किरण जीत कौर विजेता, पारूल चौधरी प्रथम उपविजेता व प्रिती चौधरी द्वितीय उप विजेता रही।

marathon.28.6.15h3 कि0मी0 की ड्रीम रन दौड़ के 31 से 45 वर्ष के आयु वर्ग के पुरूष वर्ग में यशवंत सिंह प्रथम व एम. साई बाबा द्वितीय रहे। इसी श्रेणी की महिला वर्ग में दीपा सेठ प्रथम रही। 46 से 60 वर्ष आयु वर्ग की पुरूष श्रेणी में प्रेम राज प्रथम, नरेश वक्शी द्वितीय महिला वर्ग में नंद रानी प्रथम, कुलविन्दर कौर द्वितीय रही। 61 से 74 वर्ष आयु वर्ग की इसी श्रेणी की दौड़ के पुरूष वर्ग में परमा राम प्रथम, रत्तन द्वितीय महिला वर्ग में  सुविधा प्रथम व राशि गुप्ता द्वितीय रही। पुलिस महानिदेशक ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने राज्य  गुप्तचर विभाग के नारकोटिक्स सैंल द्वारा प्रकाशित पुस्तक का विभोचन भी किया।

इस अवसर पर आरक्षी, रामनरायण की अगुवाई में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमे द्वितीय आई.आर.बी.एन. (महिला) सकोह कांगडा ने झमाकडा, तृतीय आई.आर.बी.एन.(पडोह) मण्डी ने राजस्थानी, छठी आर.आई.बी.एन. कोलर नाहन ने सिरमौरी नाटी, तथा प्रथम आई.आर.वी.एन. बनगढ़ ऊना ने भागडा प्रस्तुत किया।

marathon.28.6.15gअतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, संजीव रजंन ओझा ने मुख्या अतिथि व एयरटैल मोबाईल कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मन्नू सूद का अभिनंदन किया। पुलिस महा निरिक्षक एस. जहूर हैदर जैदी ने सभी का आभार वक्त किया।

कार्यक्रम में मुख्य संसदीय सचिव, नंद लाल, पूर्व पुलिस महानिदेशक, आर.आर.वर्मा व पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तथा शिमला नगर के नागरिक व पर्यटक उपस्थित थे।

Previous articlewaddy
Next articleEdward Gibbon

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here