कीकली रिपोर्टर, 17 जुलाई, 2019, शिमला

तारादेवी के उपरांत लेखकों का पहला पड़ाव जतोग रेलवे स्टेशन होगा और उसके बाद समरहिल रेलवे स्टेशन पर न केवल पौधरोपण किया जायेगा बल्कि एक साहित्य गोष्ठी भी होगी जिसमें पर्यावरण जागरूकता पर संवाद और कवि गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा I

हिमालय साहित्य संस्कृति एवं पर्यावरण मंच(रजि.) 21 जुलाई, 2019 रविवार को तारादेवी से समरहिल रेलवे ट्रैक पर पैदल यात्रा का आयोजन कर रहा है जिसमें पच्चास लेखक भाग लेंगे। लेखक प्रातः 9 बजे तारादेवी रेलवे स्टेशन पर एकत्रित होंगे जहाँ से समरहिल रेलवे स्टेशन के लिए पैदल यात्रा शुरू होगी I रास्ते में सफाई अभियान के साथ-साथ जंगल की खाली जगह पर बीज तथा पौध रोपण भी किया जायेगा I यह यात्रा कालका-शिमला रेलवे के संयुक्त संयोजन में होगी जिसे सभी लेखक आपसी अंशदान से आयोजित करेंगे, एस. आर. हरनोट, अध्यक्ष, लेखक एवं हिमालय मंच ने यह सूचना दी I

मंच के अध्यक्ष हरनोट ने जानकारी दी कि पर्यावरण को समर्पित यह प्रयास समुद्र में एक बूंद डालने जैसा है, लेकिन इन्हीं बूंदों से घड़ा भरता है। देश तथा दुनिया के अन्य शहरों की तरह शिमला और हिमाचल भी पर्यावरण प्रदूषण के संकट से अछूता नहीं है, आज का समय पर्यावरण विनाश का सबसे खतरनाक समय है और बाहर की अपेक्षा हमारे भीतर का पर्यावरण ज्यादा प्रदूषित हो रहा है। इस यात्रा का उद्देश्य बाहर व भीतर के प्रति अपने साथ साथ आमजन को जागरूक करना भी है और आपसी स्नेहभाव व भाईचारे को भी बचाये रखना है। इस यात्रा में स्कूलों और कालेजों के छात्रों सहित युवा और वरिष्ठतम पीढ़ी के लेखक व बुद्धिजीवी शामिल हो रहे हैं जो शिमला के इतिहास में शायद पहला अपनी तरह का अनूठा आयोजन है I यात्रा के संयोजन में समरहिल रेलवे स्टेशन के अधीक्षक संजय गेरा जी का विशेष सहयोग है I

लेखक सदस्यों की सूची कोई अंतिम सूची नहीं है, इस यात्रा में हम शिमला निवासियों की भागीदारी का भी आह्वान करते हैं I शामिल होने वाले सदस्य लेखकों में सुदर्शन वशिष्ट, गुप्तेश्वर नाथ उपाध्याय, बद्रीसिंह भाटिया, डॉ. कुलराजीव पंत, प्रो. मीनाक्षी एफ पॉल, सतीश रत्न, आत्मा रंजन, डॉ. अनिता शर्मा, आनंद प्रकाश शर्मा, डॉ. विद्या निधि, दिनेश शर्मा, सीता राम शर्मा, दीप्ति सारस्वत, अश्विनी कुमार, मोनिका छट्टू, डॉ. मधु जी शर्मा, नरेश दयोग, राजीव राय, शांति स्वरूप शर्मा, एस. आर. हरनोट, वंदना राणा, सुमन धनंजय, यादव चंद, गोपाल झिलटा, डॉ. रोशन लाल जिंगटा, डॉ. सुनीला शर्मा, डॉ. अनुराग विजयवर्गीय, अनुराधा कश्यप, अनिल शर्मा, विचलित अजय, आँचल भंडारी, यादव कुमार शर्मा, राहुल प्रेमी, कुमारी सबीना जहां, रीना, पिंकू, ब्रिजेश शर्मा, नितीश, निशांत कंवर, शिवांगी, तमन्ना, अंजलि शर्मा, शिवानी शर्मा, निकिता शर्मा रहेंगे I

Previous articleसेंट थॉमस के छात्रों ने हिम कौशल प्रक्षिशण कोर्स की जानकारी प्राप्त की
Next articleतारा हाल स्कूल में पी. टी. ए. का गठन — चुनाव प्रक्रिया का पूर्ण रूप से पालन किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here