Magician H G Ley

कीक्ली रिपोर्टर, 22 मई, 2018, शिमला

LOOK, LISTEN AND LEARN कांसेप्ट पर जादूगर एच.जी. लेह का MAGIC TO MIND सफ़र जारी

छात्र और अध्यापक वर्ग ने एच.जी. लेह के जादुई विज़न कांसेप्ट का किया गुणगान ।

Magician H G Leyराजधानी के स्कूलों में आंध्र प्रदेश के जादुई सम्राट एच. जी. लेह का “मैजिक टू माइंड” सफ़र लगातार जारी है । मंगलवार को शिमला स्थित ऑकलैंड बॉयज स्कूल में लेह ने नर्सरी से आठवीं तक के छात्रों को शिक्षा एवम् मनोरंजन से भरपूर जादुई मन्त्र दिए । लेह के द्वारा प्रदर्शित जादुई कलाओं ने न केवल छात्र बल्कि अध्यापक वर्ग को भी मंत्रमुग्ध कर लेह के लुक, लिसन, एंड लर्न कांसेप्ट विज़न की सराहना करने पर मजबूर कर दिया ।

नर्सरी और एल के जी के नोनिहालों के समक्ष ले द्वारा पेश किया गया जादुई और हैबिट संबंधी शो खूब सराहा गया तो वहीँ तीसरी से आठवीं तक के छात्रों के लिए लेह द्वारा विशेष तौर पर तैयार कांसेप्ट के तहत शैक्षिक और अवलोकन कौशल से भरपूर जादुई कला के अनेकों ट्रिक पेश किये, जिन्हें देख छात्र वर्ग ने मनोरंजन के साथ-साथ शिक्षा और विचार अवलोकन के टिप्स ग्रहण किये ।

Magician H G Leyशो के दौरान एच.जी. लेह ने कीक्ली से बात करते हुए अपने मैजिक टू माइंड कांसेप्ट विज़न विचार साझा करते हुए कहा की उनका प्रयास है की हर शो के दौरान बच्चे न केवल मनोरंजन की घड़ियाँ बिताएं बल्कि साथ ही बच्चों में किसी चीज को देखने, परखने का नजरिया और अधिक विकसित होता चला जाए और अपने इसी उदेशय की पूर्ति के लिए वे स्कूलों में छात्र वर्ग के समक्ष शो में अपनी जादुई कला में लुक, लिसन और लर्न कांसेप्ट पेश कर रहे हैं ताकि बच्चों में शिक्षा के साथ साथ विचार अवलोकन की खूबी में भी आवर अधिक वृद्धि हो ।

लेह ने कहा की शिमला के सभी स्कूल प्रबंधनों ने उनके इस कांसेप्ट को सराहा है जिसके लिए वे उनका आभार व्यक्त करते है ।

Previous articleफर्स्ट शिमला रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप का हुआ समापन
Next articleSports’ Day Celebration at J.C.B. Khalini

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here