कीकली रिपोर्टर, 6 मई, 2019, शिमला

डीएवी न्यू शिमला के ग्रनव सूद, विकास पँवर व ताराहाल की माला जैन संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर ।    

499 अंक लेने वाले 13 बच्चे पहले स्थान पर ।

सोमवार को सी.बी.एस.ई. दसवीं की वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमें मेँ डीएवी पब्लिक स्कूल देहरा की अंशिका 500 मेँ से 493 अंक लेकर हिमाचल मेँ टॉप किया जबकि डीएवी न्यू शिमला के ग्रनव सूद और विकास पंवर व लौरेटो कान्वेंट तारहाल स्कूल शिमला की माला जैन ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया, तीनों होनहार 492 अंक (98.4 फीसदी) हासिल करने मेँ कामयाब रहे ।

केंद्रीय विद्यालय जाखू शिमला की श्रुति धीमान, जीसस एंड मैरी स्कूल शिमला की अंजलि शर्मा व चंबा हरदासपुर डीएवी स्कूल की नंदिनी 491 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे । इसी तरह इस बार सूबे मेँ 500 मेँ से 499 अंक लेने वाले 13 होनहार पहले स्थान पर रहे ।

Previous articleTwin Siblings Class X Toppers at Guru  Nanak Foundation Public School
Next articlePrakriti Scores 95.2 in ICSE 10th; Saguna get 96.25 in ISC 12th – Auckland Girls Shine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here