कीकली ब्यूरो, 13 सितम्बर, 2019, शिमला

दयानंद पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी सप्ताह का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का आरम्भ 9वीं व् दसवीं कक्षा के छात्रों द्वारा हिंदी से सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर किया गया। 7 वी व् 8 वीं कक्षा के छात्रों ने विभिन्न प्रस्तुतियाँ दी। इसमें 7वीं की प्रजुल ने सम्भाषण प्रतियोगिता में प्रथम व् 7 वीं कक्षा की ही कनक ने दूसरा व् आर्यन शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया ।

कार्यक्रम में 5 वीं व् छठी कक्षा के छात्रों ने भी स्वरचित कविता वाचन की प्रस्तुति दी ।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में हिंदी भाषा के प्रति सम्मान व् गौरव की भावना पैदा करना था साथ ही हिंदीभाषा में व्यवसाय के अवसरों को भी पैदा करना था। विद्यार्थायों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

विद्यालय की प्रधानाचार्य अनुपम ने समस्त शिक्षको व् विद्यार्थियों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दीं ।

Previous articleदयानन्द में भरतनाट्यम व ओड़ीसी नृत्य का उत्कृष्ट प्रदर्शन
Next articleSee and Speak Competition at NOPS

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here