कीकली रिपोर्टर, 31 मई, 2019, शिमला

स्कूल की विद्यार्थी परिषद का हुआ गठन, जूनियर व सीनियर वर्ग में इंटर हाउस प्रतियोगिता भी आयोजित  

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शोघी में विद्यार्थी परिषद का गठन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्कूल प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र सिंह ने नवगठित परिषद को कर्तव्य एवं निष्ठा की शपथ दिलाई । इस अवसर पर विशेष तौर पर मौजूद थड़ी पंचायत प्रधान आशा कश्यप, एस॰एम॰सी. प्रधान इन्द्र सिंह व सदस्य नरेन्द्र शर्मा ने विद्यार्थी परिषद सदस्यों को बैच पहनाकर सम्मानित किया ।

इसके साथ ही विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के मौके पर स्कूल विद्यार्थियों सहित एन॰एस॰एस. स्काउट एंड गाइड व मोनाल ईको क्लब के छात्रों द्वारा शोघी बाजार में एक जागरूकता रैली निकाली गयी जिसमें छात्रों द्वारा नारों और स्लोगनों के माध्यम से आमजन मानस को नशा न करने के लिए जागरूक किया ।

इस दौरान स्कूल के जूनियर व सीनियर वर्ग में इंटर हाउस प्रतियोगिता भी आयोजित की गई । जिसमें नारा लेखन, निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गईं । इस अवसर पर आशा कश्यप ने बच्चों में अच्छे नेतृत्व गुणों को अपनाने और नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी ।

Previous articleचैप्सली स्कूल भराड़ी में आपदा प्रबंधन से संबंधित मॉक ड्रिल
Next articlePhilately Bureau Shimla Presents Summer Camp

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here