कीक्ली रिपोर्टर, 21 मई, 2015, शिमला

जिला प्रशासन द्वारा शिमला ग्रीष्मोत्सव के दौरान एक जून, 2015 को पुरूष व महिला वर्ग में हॉफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा । आयोजन समिति के अध्यक्ष उपायुक्त, शिमला श्री दिनेश मल्होत्रा ने कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान बताया कि इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के अतिरिक्त उत्तरी भारत के उत्कृष्ट एथलीटस हिस्सा लेंगें । उन्होंने बताया कि इस दौड़ का मुख्य उद्देश्य पर्यटन के साथ-साथ नशामुक्त व स्वच्छ वातावरण को बढ़ावा देना है ।

श्री दिनेश मल्होत्रा ने कहा कि पुरूष वर्ग में 21 कि.मी., महिला वर्ग में 10 कि.मी. दौड़ तथा रन फॉर फन 3 कि.मी. हर आयुवर्ग के लिए, का आयोजन किया जाएगा जिसमें ओपन आयु वर्ग के धावक भाग लेंगें । 21 कि.मी. पुरूष वर्ग में 21,000/-रूपये, 15000/-रूपये, 10,000/-रूपये, 7,000/-रूपये, 5,000/-रूपये व 1000/-रूपये व पांच सांत्वना पुरस्कार दिये जाएगे तथा 10 कि.मी. महिला वर्ग में 15,000/-रूपये, 10,000/-रूपये, 7,000/-रूपये 5,000/-रूपये, 3,000/-रूपये व 1,000/-रूपये व पांच सांत्वना पुरस्कार दिये जाएगे । रन फॉर फन 3 कि.मी. में 2000/-, 1500/-रूपये 1000/-रूपये, 700/-, 500/- रूपये के पुरस्कार दिये जाएगें।

उपायुक्त ने सभी नौजवानों से इस मैराथन में बढ़चढ़ कर भाग लेने के आह्वान किया । इच्छुक एथलीटस अपनी प्रविष्ठी कार्यालय जिला खेल अधिकारी शिमला को भेंजे अथवा फोन नम्बरः 0177-2803981, मोबाईल नम्बर 94183-11122 पर सम्पर्क करें । खिलाड़ियों का पंजिकरण 30 व 31 मई, 2015 को प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक इन्दिरा गांधी राज्य खेल परिसर, दी माल शिमला में किया जाएगा।

Previous articleState Level Biological Diversity Function at Gaiety Theatre
Next articleSeminar on Skill Development Organized by Education Department

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here