कीकली रिपोर्टर, 8 अगस्त, 2019, शिमला

ओर्किड प्रेप स्कूल न्यू शिमला में नन्हे बच्चों द्वारा देशभक्ति से सराबोर रंगारंग प्रस्तुतियाँ पेश कर स्वतन्त्रता दिवस की खुशियाँ मनायीं गईं । देशभक्ति से सराबोर धुनों पर नन्हों की सुंदर अठखेलियों से सारा वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो उठा । इस दौरान हिमाचल प्रदेश हायर एजुकेशन सहायक प्रोफेसर डॉ सुनीला शर्मा ने मुख्यातिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत की तो वहीं वार्ड 31 की पार्षद आशा शर्मा गेस्ट ऑफ़ ऑनर रहीं ।

इस दौरान वन्दे मातरम के साथ नन्हें-मुन्नों द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई व स्पेशल बच्चों द्वारा गायत्री मंत्र का उच्चारण किया गया जिसमें श्रीयांशी, वाशिका, अथर्व, अर्णव, मोक्ष, शिवांगी, राहुल, आयुष, दिवज्ञान, हितेश, आदित्य, अवीन द्वारा देशभक्ति पर आधारित ‘देश मेरे’ गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया ।

आरुषि स्कूल के नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा ‘नन्हा मुन्ना राही हूँ देश का सिपाही हूँ, बोलो मेरे संग जय हिन्द’ देशभक्ति गीत पर मनभावन प्रस्तुति दी । इस दौरान प्रधानाचार्या नीलम विज द्वारा मुख्यातिथि का धन्यवाद व्यक्त किया । मुख्यातिथि द्वारा बच्चों को ई सर्टिफिकेट प्रदान किए गए । आशीष, अनिकेत, मोक्षित, दिवयांश, सुरयांश, माणिक द्वारा प्रस्तुत राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।

Previous articleBe Observant & Write with Feelings – Kids Advised by Sumit Raj Vashisht
Next articleGSSS Phagli Students Plant Trees

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here