कीकली रिपोर्टर, 21 जून, 2019, शिमला

स्वर्ण पब्लिक स्कूल टूटी कंडी में 5 वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर विद्यार्थियों ने जम कर योग किया । इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न योगासन किए गए । स्कूल प्रधानाचार्य सीमा मेहता ने बताया कि प्री नर्सरी से दसवीं तक के छात्रों व अध्यापिकाओं द्वारा विभिन्न योगासनों में मुख्यत: ताड़ासन, सुखासन, वृक्षासन, चक्रासन, भुजंगासन व बालासन योग किए गए ।

स्कूल अध्यापिका ममता भीमटा ने असेंबली में योग से होने वाले लाभ व योग से शारीरिक क्षमता में वृद्धि के बारे में अवगत करवाया । इस दौरान उन्होंने चिंता मुक्त बौद्धिक वृद्धि में योग को सहायक करार दिया । स्कूल के शारीरिक शिक्षा अध्यापक ओम प्रकाश नेगी द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न योग मुद्रा, विधि के अनेक फ़ायदों से परिचित करवाया गया । इस दौरान खेल शिक्षक ने बताया कि योग और शारीरिक कसरत उनके पाठ्यक्रम का हिस्सा है ।

Previous articleNSS Unit Explain how Yoga Re-energizes the Body — St. Bede’s College
Next articleशैमरॉक रोजेंस स्कूल के बच्चों ने मनाया योग दिवस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here