कीकली ब्यूरो, 21 सितम्बर, 2019, शिमला

लौरेटो कान्वेंट ताराहाल स्कूल ने बिजली बचाने के मकसद से स्कूल में सौर ऊर्जा प्रणाली स्थापित कर प्रशंसनीय कदम उठाया है । प्रारम्भिक चरण में स्कूल में 30 किलो वाट के 5 पैनल लगाए गए हैं । जिन में से एक को चालू कर दिया गया है जिसके चलते बिजली बिल में कटौती दर्ज की गई है जल्द ही अन्य पैनल भी आरंभ कर दिए जाएंगे ।

स्कूल प्रशासन के अनुसार स्कूल के इस कदम से विद्यार्थी भी प्रेरित हुए हैं कि हम केवल अपने बारे में ही न सोचकर आने वाली पीढ़ी के प्रति भी कर्तव्यनिष्ठ हों एवं उनके बारे में भी सोच कर चीजों का उचित प्रयोग करना सीखें और हमें खुद में भविष्य के लिए चीजों को बचाने और उनके सही इस्तेमाल की आदत डालनी चाहिए ।

आज के समय में वातावरण बदलाव और नुकसान के चलते ऊर्जा उत्पादन व सरंक्षण में अनेक मुश्किलें उभर कर सामने आई हैं, ऐसे में केंद्र सरकार आमजन को भी सौर ऊर्जा योजना में सबसीडी देकर इसके ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किए जाने को लेकर प्रेरित करती रही है । स्कूल का ये कदम सही मायनों में प्रशंसनीय कदम है ।

Previous articleSpecial Kids Participate in Sporting Events – Day Two of FODA
Next articleबच्चों में ‘समझ’ विकसित कर पाने की सफलता ही हर अभिभावक की असल खुशी – रंजना चौहान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here