कीकली रिपोर्टर, 11 जुलाई, 2019, शिमला

राजधानी के ऑकलैंड हाऊस फॉर ब्वायज़ स्कूल में आपदा प्रबंधन के तहत भूकम्प माकड्रिल का आयोजन किया गया । स्कूल में सुबह ग्यारह बजे भूकम्प सतर्कता की घंटी बजते ही छात्रों द्वारा कक्षाओं में ही ड्रॉप, कवर एंड होल्ड तीनों सुरक्षा निर्देशों का पालन कर संभावित प्रतिकूल परिस्थितियों से निपटने के सफल अभ्यास को अंजाम दिया गया ।

इस सतर्कता अभ्यास के 30 सेकेंड के अंतराल के बाद एकाएक बजी दूसरी घंटी सुनते ही स्कूल के 561 छात्रों को कक्षाओं से बाहर निकालकर स्कूल प्रांगण में सुरक्षित स्थान पर एकत्रित किया गया ।

चार मिनट दस सेकेंड तक चले इस भूकम्प माकड्रिल का उदेश्य भूकम्प के समय के लिए छात्रों और शिक्षकों को अपनी एवं दूसरों की सुरक्षा के लिए तैयार करना था ।

Previous articleब्लू बेल स्कूल शोघी में मैजिक शो आयोजित
Next articleफिलैटली छात्रवृति योजना के लिए आवेदन आमंत्रित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here