कीकली रिपोर्टर, 10 मई, 2019, शिमला

          बच्चों की खुशी देख खिले माताओं के चेहरे ।

न्यू शिमला स्थित यूरो किड्स प्ले स्कूल में मदर्स डे के उपलक्ष पर नौनिहालों ने कविताओं के बोलों संग माताओं का खूब स्वागत किया । ‘मेरी मम्मी बहुत प्यारी’, ‘My Mother Is Moon, I Am Her Star’ जैसी सुंदर वात्सल्य भाव बिखेरती कविताओं ने माताओं का दिल जीत लिया ।

इस ममतामई दिवस पर विशेष तौर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने ‘बुमरो-बुमरो श्याम रंग बुमरो’ जैसे विभिन्न गीतों पर नृत्य कर अपनी माताओं को भी थिरकने पर मजबूर कर दिया तो वहीं माताओं ने बच्चों के साथ मिलकर ‘Best Out of Waste’ से क्रिएटिव एक्टिविटी बनाई । इस मौके पर 180 से अधिक माताओं व बच्चों ने खूब मनोरंजन किया ।

इस विशेष अवसर पर मुख्यातिथि द्वारा माँ और बच्चों द्वारा मिलकर बनाई गई सबसे उत्तम ‘Creativity’ को पुरस्कृत किया गया । प्रधानाचार्य रवीन सिंह ने इस खास दिवस के सफल आयोजन के लिए अभिभावकों का आभार व्यक्त किया ।

Previous articleMothers are the Greatest Manifestation of God’s Creation on Earth – NOPS
Next articleसेंट थॉमस विद्यालय में अभिभावक शिक्षक संघ का गठन

9 COMMENTS

  1. Grt initiative by the school on mother’s day…..well done all the mother’s…..keep it up team keekli.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here