कुलदीप वर्मा, कीकली रिपोर्टर, 26 जून, 2019, शिमला

एस डी स्कूल की नम्रता व दयानन्द पब्लिक स्कूल के अर्पण रहे प्रथम ।  

अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के उपलक्ष्य पर प्रेस क्लब शिमला और तनिष्क शिमला के संयुक्त तत्वाधान में ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें स्कूली बच्चो ने नशे के दुष्प्रभावों पर सुन्दर पेंटिंग बनाकर नशे से दूर रहने का सन्देश दिया। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।

इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रेस क्लब शिमला समय-समय पर अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करता रहा है व इसी चरण में आज नशे के खिलाफ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जो काबिले तारीफ है ।

उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ सभी लोगों को आगे आना चाहिए तभी इस बुराई से बच्चो को बचाया जा सकता है। भारद्वाज ने कहा कि आज देश में नशे का सेवन एक गंभीर समस्या है। उन्होंने स्कूली बच्चों से नशे से दूर रहने का आह्वान करते हुए प्रेस क्लब और तनिष्क शिमला की पहल की सराहना की।

प्रतियोगिता में शहर के 10 स्कूलों के 50 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया । कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को शिक्षा मंत्री ने पुरस्कृत किया।

कनिष्ठ वर्ग में एस डी स्कूल की आठवीं कक्षा की नम्रता ने प्रथम स्थान हासिल किया तो वहीं डी ए वी लक्कड़ बाजार से आठवीं कक्षा की छवि ठाकुर को दूसरा और पोर्टमोर स्कूल की छठी कक्षा की सोनाक्षी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

वरिष्ठ वर्ग में दयानन्द पब्लिक स्कूल की कक्षा दसवीं के अर्पण चौधरी को प्रथम, डी ए वी लक्कड़ बाजार की कक्षा नवीं की साक्षी शर्मा को दूसरा और केंद्रीय विद्यालय जाखू की कक्षा दसवीं की खुशबू को तीसरा स्थान मिला । इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित सहभागिता प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए ।

कनिष्ठ वर्ग के प्रतिभागियों में पोर्टमोर स्कूल की पल्लवी और गुंजन, जेसीबी पब्लिक स्कूल की दीपांशी, शगुन, रमन, दयानन्द पब्लिक स्कूल की वेणु गोपाल, अर्पित चौहान, सक्षम सिंह, केंद्रीय विद्यालय जाखू की सरगम, निकिता, सक्षम, आर्य स्कूल की शिवानी, वंशिका और अनिशा, डी ए  लक्कड़ बाजार की श्रेया, आयुष, एस डी स्कूल के आरुष, अंशिका, नम्रता, भारद्वाज पब्लिक स्कूल लोअर खलीनी के रूपांश, तन्वी और कशिश शामिल रहे ।

वरिष्ठ वर्ग में पोर्टमोर की दीपिका, मनीषा, अंचल, जेसीबी पब्लिक स्कूल से प्रेरणा, हर्ष और हनीश, दयानन्द पब्लिक स्कूल से आयुषी, वंशिका, केंद्रीय विद्यालय जाखू से भार्गवी, गौरव, आर्य स्कूल से सुजीता, स्मृति, स्नेहा, डी ए वी लक्कड़ बाजार से राज कुमार, सिद्धार्थ, एस डी स्कूल से हिमांशु, प्रदीप, अंकुश, कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल लक्कड़ बाजार से शेलवी, यामिनी और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल संजोली से विकास कुमार और अंकिता चौहान शामिल हुए।

डॉक्टर अमित कंवर, डॉक्टर बहादुर सिंह और सुरेंद्र ठाकुर प्रतियोगिता में जज की भूमिका में मौजूद रहे ।

Previous articleStudents of GSSS Syri Sensitized about Drug Abuse
Next articleस्कूली छात्र/छात्राओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम — उपायुक्त शिमला अमित कश्यप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here