कीकली रिपोर्टर, 14 अगस्त, 2019, शिमला

शैमरॉक रोजेंस स्कूल ने धूम धाम के साथ मनाया रक्षाबंधन । स्कूल की प्रधानाचार्य प्रीति चुट्टानी ने बच्चों को बताया कि भाई बहनों का वह त्योहार है तो मुख्यत: हिन्दुओं में प्रचलित है पर इसे भारत के सभी धर्मों के लोग समान उत्साह और भाव से मनाते हैं। पूरे भारत में इस दिन का माहौल देखने लायक होता है और हो भी क्यूं ना, यही तो एक ऐसा विशेष दिन है जो भाई-बहनों के लिए बना है।

यूं तो भारत में भाई-बहनों के बीच प्रेम और कर्तव्य की भूमिका किसी एक दिन की मोहताज नहीं है पर रक्षाबंधन के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व की वजह से ही यह दिन इतना महत्वपूर्ण बना है। बरसों से चला आ रहा यह त्यौहार आज भी बेहद हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

उन्होंने बताया कि हिन्दू श्रावण मास (जुलाई-अगस्त) के पूर्णिमा के दिन मनाया जाने वाला यह त्योहार भाई का बहन के प्रति प्यार का प्रतीक है। रक्षाबंधन पर बहनें भाइयों की दाहिनी कलाई में राखी बांधती हैं, उनका तिलक करती हैं और उनसे अपनी रक्षा का संकल्प लेती हैं। हालांकि रक्षाबंधन की व्यापकता इससे भी कहीं ज्यादा है। राखी बांधना सिर्फ भाई-बहन के बीच का कार्यकलाप नहीं रह गया है। राखी देश की रक्षा, पर्यावरण की रक्षा, हितों की रक्षा आदि के लिए भी बांधी जाने लगी है। इस अवसर में स्कूल के बच्चों ने राखी बांध कर रक्षाबंधन बनाया।

Previous articleअंडर 19 छात्रों की सुन्नी खंड की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
Next articleशैमरॉक रोजेंस स्कूल में तिरंगा लहरा कर बच्चों ने स्वतंत्र दिवस बनाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here