कीकली रिपोर्टर, 25 मई, 2019, शिमला

सेंट थॉमस स्कूल शिमला में नर्सरी से तीसरी कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए खेल दिवस आयोजित किया गया । पहले सत्र में नर्सरी से पहली कक्षा तक के विद्यार्थियों ने खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया । खेल दिवस के अवसर पर पहले सत्र में साईं बीएड कॉलेज सांगटी की सहायक प्रोफेसर प्रेमलता शर्मा ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करते हुए प्रतिभागियों की हौंसला अफजाई की ।

इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य विधुप्रिया चक्रवर्ती ने छात्र जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला ।

दूसरे सत्र में दूसरी व तीसरी कक्षा के विद्यार्थियों ने खेल प्रतियोगिता में भाग लिया । इस दौरान YWCA की सचिव रोहिणी सिंह ने विशेष तौर पर अपनी उपस्थिती दर्ज की । इस दौरान रोहिणी ने छात्र वर्ग से खेलों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आहवान किया । इस दौरान प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार से नवाजा गया ।

Previous articleयूरो किड्स में मैजिक शो आयोजित, जादूगर लेय संग नन्हों के खिले चेहरे
Next articleराज्य स्तरीय दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ किया — सुरेश भारद्वाज

1 COMMENT

Leave a Reply to Roshan Jaswal Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here