कीकली रिपोर्टर, 4 अप्रैल, 2019, शिमला

आपदा प्रबंधन विभाग के अंतर्गत राजधानी शिमला के सेंट थॉमस विद्यालय में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया । मॉकड्रिल में स्कूल के 500 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान अध्यापकों द्वारा छात्रों को आपदा के समय खुद के बचाव को लेकर जानकारी प्रदान की गयी ।

आपदा प्रबंधन के अंतर्गत 11 बजे शुरु हुए मॉकड्रिल कार्यक्रम में स्कूली छात्रों ने आपदा से निपटने के प्रभावी गुर सीखे । इस दौरान विद्यालय के शारीरिक शिक्षक और N.C.C प्रभारी समेत स्कूल अध्यापक वर्ग ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की ।

Previous articleUnconsciously Conscious
Next articleस्वर्ण स्कूल में शपथ समारोह – उतरदायित्व को सही से निभाने को प्रेरित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here