अंजू शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 20 अप्रैल, 2015 शिमला

Saraswati-Paradise1संजौली स्थित सरस्वती पैराडाइज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में वीरवार को स्कूली छात्रों को मनोरंजन के लिए जादू का खेल दिखाया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य मनदीप राणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इसमें प्ले वे से लेकर दस जमा दो के छात्रों ने भाग लिया। लुधियाना से आए जादूगर सग्गू ने हैरतगंज करतब दिखाए। जादूगर सग्गू ने बच्चों को कार्ड के रंग बदलना, खाली गिलास से शरबत निकालना, खाली बैग से तरह -तरह से सुंदर चीजें निकालकर अपने करिश्मे दिखाए। बच्चों ने इस जादू के खेल का खूब आनंद लिया।

इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल मनदीप राणा ने जादूगर सग्गू के इस खेल की खूब सराहना की।वहीं जादू के खेल के करिश्मे को देखकर बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। इस प्रकार के रोचक कार्यक्रम प्रबंधन करवाता रहता है ताकि बच्चे पढ़ाई के साथ -साथ इस तरह की एक्टिविटीज का आनंद लें। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को चाहिए कि अपने बच्चों को तनाव में न आने दें उन्हें अच्छे से स्पोट करें। स्कूल के सभी सभी स्टाफ सदस्य ने इसमें भाग लिया ।

Saraswati-Paradise

 

Previous articlePortmore Students Enjoy a Funfilled Day at Salogra Heritage Park
Next articleCottonians Participate in Inter-House Wall Climbing Competition

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here