कीकली रिपोर्टर, 18 जुलाई, 2019, शिमला

लौरेटो कॉन्वेंट ताराहाल स्कूल में पी.टी.ए का गठन किया गया । स्कूल प्रधानाचार्य सिस्टर ए. निर्मला की अध्यक्षता में स्कूल में उपस्थित 1800 से अधिक अभिभावकों की मौजूदगी में विचार मंथन के उपरांत पेरेंट टीचर एसोसिएशन गठित की गयी ।

इस प्रक्रिया में सर्वप्रथम विभिन्न कक्षाओं में नर्सरी से बारहवीं तक से एक-एक सदस्य अभिभावकों की सहमती अनुसार चुना गया जबकि 4 सदस्य विद्यालय से चुने गए । पी.टी.ए. के गठन में चुनाव प्रक्रिया का पूर्ण रूप से पालन किया गया । पूरी प्रक्रिया 2 पर्यवेक्षकों, सरकारी स्कूल कैथू में कार्यरत जितेंद्र ठाकुर व राजीव गांधी कॉलेज के डॉ. बी. एस. चौहान की देख रेख में पूरी हुई ।

चुनाव प्रक्रिया के बाद विभिन्न पदों का विवरण इस प्रकार रहा । चेयरपर्सन – सिस्टर ए. निर्मला, अध्यक्ष – डॉ. सुशील सूद, उपाध्यक्ष रजनी गिरिराज, सचिव डॉ. पुष्पा चौहान, उप सचिव तारा बागे, मुख्य सलाहकार रत्न सिंह वर्मा, कोषाध्यक्ष सुजेन कश्यप चुने गए जबकि अध्यापक सदस्यों में दिनेश कुमार, वीना चौहान, प्रियंका संबेस्टियन चुने गए । इसी तरह अभिभावक सदस्यों में प्रिया तनेजा, अतुल टांगरी, डॉ. प्रवेश झींघटा, दमनप्रीत कुकरेजा, सुरेन्द्र भरोटा, नितिन करोल, शिखा ठाकुर, अजीत टोपनो, फालमा चौहान, फिलोम टिर्की, शीतल पखरेटिया व महेंद्र सिंह ठाकुर चयनित किए गए ।

Previous article50 लेखक करेंगे कालका-शिमला रलवे ट्रैक पर पर्यावरण यात्रा
Next articlePTA Formed — AUCKLAND towards Strengtherning Academic Standards & Facilities

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here