कीकली रिपोर्टर, 29 अप्रैल, 2019, शिमला

मुख्यध्यापिका ने अध्यापकों व छात्रों को दी बधाई

विद्यालय की छात्रा वर्षा ने 84% अंक हासिल कर गुरुजनों का बढ़ाया मान । सौरव ने द्वितीय जबकि रक्षा ने तीसरा स्थान किया हासिल ।  राजकीय उच्च पाठशाला आनंदपुर का मार्च 2019 का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा ।

पाठशाला की मुख्यध्यापिका निवेदिता ने बताया कि कुल 13 बच्चों ने बोर्ड कि परीक्षा दी जिसमें से 9 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी व 4 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उतीर्ण हुए । विद्यालय की छात्रा वर्षा ने 84 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया । सौरव द्वितीय व रक्षा तृतीय स्थान पर रहे । मुख्यध्यापिका निवेदिता ने सभी छात्रों व अध्यापक वर्ग को शत प्रतिशत परिणाम के लिए बधाई दी ।

Previous articleSweet & Innocent Sports Display by Junior Auckyites
Next articleखुशबू टॉपर, सिमरन द्वितीय तो जीतन तृतीय –स्वर्ण स्कूल के बोर्ड नतीजे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here