कीकली ब्यूरो, 5 अक्टूबर, 2019, शिमला

शिमला के लक्कड़ बाजार स्थित सैप्लिंग स्कूल में नन्हें बच्चों द्वारा रामायण पर आधारित विभिन्न चरित्रों की वेशभूषा में दशहरा उत्सव मनाया गया। राम की वेशभूषा में नन्हें युवराज ने रावण के पुतले को जलाकर अच्छाई की बुराई पर विजय प्राप्त करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य कुसुम कुठियाला ने बताया कि नन्हें बच्चों को संस्कारयुक्त तथा विभिन्न धर्मों के प्रति जानकारी देने के उद्देश्य से स्कूल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

उन्होंने बताया कि विद्यालय में धार्मिक व राष्ट्रीय त्यौहारों पर कार्यक्रम आयोजित कर जहां बच्चों को इन त्यौहारों की उपयोगिता के संबंध में जानकारी मिलती है, वहीं उनकी प्रतिभा को उजागर किया जाता है। इस अवसर पर बच्चों ने रामयण की पंक्तियों को दोहरा कर विभिन्न किरदारों को मंच पर जीवंत किया। कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावक व अन्य लोग शामिल हुए।

Previous articleFancy Dress Competition held at NOPS
Next articleपोर्टमोर में एन.एस.एस. का सात दिवसीय आवासीय शिविर संपन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here