कीकली रिपोर्टर, 25 मई, 2019, शिमला

शिक्षा, विधि एवं संसदीय मामले मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज यहां इंदिरा गांधी खेल परिसर में 15 वर्ष से कम आयुवर्ग की राज्य स्तरीय दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। सुरेश भारद्वाज ने इस अवसर पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी का आह्वान किया कि वे सम्पूर्ण शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए किसी न किसी खेल में अवश्य भाग लें।

उन्होंने कहा कि शतरंज का खेल प्राचीन समय से खेला जाता है तथा यह खेल बौद्धिक विकास के लिए जाना जाता है। शिक्षा मंत्री ने प्रदेश की प्रथम अर्जुन पुरस्कार विजेता सुमन रावत से युवाओं को प्रेरणा लेने पर बल दिया। नगर निगम शिमला में छोटा शिमला वार्ड की पार्षद विदुषी शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और शिमला शहर में चहंुमुखी विकास में उनके योगदान की सराहना की।

पूर्व राज्यसभा सांसद बिमला कश्यप, महापौर कुसुम सदरेट, पार्षद किमी शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा खिलाड़ी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Previous articleसेंट थॉमस स्कूल ने मनाया खेल दिवस
Next articleमैमोरी गुरुकुल की नई मुहिम, वैज्ञानिक पद्धति से यादाश्त बढ़ौतरी के सीखाए गुर

1 COMMENT

Leave a Reply to Isha Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here