कीकली ब्यूरो, 16 दिसंबर, 2019

सनरॉक प्ले स्कूल, शिमला, में वार्षिक दिवस पर्व का आयोजन बड़े धूम धाम से किया गया। जिसमें बच्चों, अभिभावकों स्टाफ की समस्त सदस्याओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया इस अवसर का भरपूर आनंद उठाया। वार्षिक दिवस का थीम अनेकता में एकता था। इस अवसर पर प्ले स्कूल की प्रधानाचार्य शैलजा अमरेईक, नन्हेमुन्ने बच्चों स्टाफ की अन्य सदस्याओं द्वारा  मुख्यातिथि हिमांशु जसरोटिया अध्यक्ष, मिसाल संस्था, संस्थापक सदस्य रक्त दान सेवा शिमला समाजसेवी तथा ज्ञान विज्ञानं समिति जिला शिमला के चेयरमैन आर० एल० चौहान, अविभावकों  तथा  अन्य विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया।

अपने संबोधन में मुख्यातिथि ने स्कूल के प्रबंधन छात्रों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि जो विशेषताएं रचनात्मकता उन्होंने  देखी हैं वो अचंभित करने वाली हैं । कार्यक्रम का आगाज़ दीप प्रज्वल्लित करके सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इस अवसर पर स्कूल के नन्हेमुन्ने बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किये गये  जिसका समस्त उपस्थित अतिथियों ने आनंद उठाया। मुख्यातिथि द्वारा चैतन्य शर्मा  को सनरॉक प्राइड, तेजस्विन राणा  को सनरॉक बॉय, अनन्या सिंह सनरॉक गर्ल, आरवी वर्मा को डांस क्वीन, शनाया को वेल मैनेर्रेड गर्ल, वंश हिंगमांग को मोस्ट रेगुलर, मुक्ता भरद्वाज को एक्टिव चाइल्ड, ईशान कुमार को बेस्ट इन आर्टअम्बिका शर्मा को बेस्ट इन एकेडेमिक्स, वंश विर्दी  को बेस्ट इन स्पोर्ट्स, सिद्धार्थ दरोच  को ओबेडिएंट चाइल्ड, अयांश कौशल को मोस्ट कॉंफिडेंट चाइल्ड के ख़िताब से सम्मानित किया गया।

Previous articleलॉरेटो कॉन्वेन्ट तारा हाल में क्रिसमस कार्निवाल का आयोजन
Next articlePoverty, Urbanization, Climate Change & Poor Eating Choices Driving Unhealthy Diets

1 COMMENT

Leave a Reply to r c verma Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here