World Water Day - St Thomas School

World Water Day - St Thomas Schoolकीकली रिपोर्टर, 28 मार्च, 2019, शिमला

आज शिमला के सेंट थॉमस स्कूल में विश्व वन दिवस व विश्व जल दिवस के उपलक्ष पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ विद्यालय की प्रधानाचार्य विधुप्रिया चकर्वर्ती ने किया। इस कार्यक्रम में वन विभाग की असिस्टेंट कन्ज़रवेटर ऑफ़ फारेस्ट पब्लिसिटी इको-टूरिज्म शिमला  सरोज वर्मा ने मुख्यअतिथि के तोर शिरकत की। अभिभावक भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने। मुख्यअतिथि ने उपस्थित अभिभावकों और विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिमला एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। शिमला में विभिन्न स्थानों से पर्यटक शिमला घूमने आते हैं, उन्होंने यह भी कहा कि शिमला में पर्यटक केवल घूमने नहीं बल्कि यहाँ के हरे-भरे पेड़ों का आनंद उठाने भी आते है।

 

World Water Day - St Thomas Schoolइसके साथ ही जल दिवस के अवसर पर छात्रों ने विद्यालय परिसर से स्कैंडल पॉइंट तक लोगों को पानी बचाने व पानी के मूल्य से अवगत करवाया साथ ही साथ छात्रों ने लोगों को स्वंय बनाये गए संदेशों को वितिरत किया और स्थानीय लोगों व शिमला घूमने आये पर्यटकों को भी पानी के प्रति जागरूक किया। बच्चों ने कार्यक्रम पेश करके व संदेशों के ज़रिये वनो के महत्व को दर्शाया और उपस्थित लोगों को वनों के प्रर्ति जागरूक किया।

Previous articleInduction Meeting held at St Bede’s College for Diploma in Nutrition and Education Course
Next articleLife’s Contemplation via Poetry at Tara Hall

1 COMMENT

Leave a Reply to Sonia Dogra Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here