सीनियर सैकेंडरी स्कूल लक्कड़ बाजार शिमला में गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान में भाग लेती छात्राएं

राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 2 अक्टूबर, 2017, शिमला

गांधी जयंती के अवसर पर सोमवार को सीनियर सैकेंडरी स्कूल (गल्र्स) लक्कड़ बाजार शिमला में सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर स्कूली छात्राओं के साथ शिक्षकों ने स्कूल परिसर की सफाई की। स्कूल की प्रधानाचार्य गीता रानी ने इस अवसर पर देश और प्रदेश में स्वच्छता को लेकर चलाए जा रहे अभियान में छात्राओं को अवगत करवाया। उनका कहना था आसपास में स्वच्छता को रखने से कई तरह की बीमारियों को दूर भगाया जा सकता है और इससे पर्यावरण भी साफ रहता है। उन्होंने कहा कि स्कूल में इससे पहले भी स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया, जिसमें स्कूली छात्राओं ने सफाई अभियान में हिस्सा लेने के अलावा जागरुकता रैली में भी भाग लिया। अब गांधी जयंती के अवसर पर स्कूल परिसर में छात्राओं के साथ शिक्षकों ने सफाई अभियान में भाग लिया।

 

Previous articleबालूगंज स्कूल में भी चला सफाई अभियान
Next articleजाखू स्कूल के बच्चों को बताए तनावमुक्त रहने के उपाय — विशेषज्ञों ने की काउंसलिंग; शारीरिक शोषण से बचने को भी किया जागरूक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here