कीकली रिपोर्टर, 19 जून, 2017, शिमला

एसजेवीएन द्वारा 15.06.2017 को लॉरेट पब्लिक स्कूल, भराड़ी, शिमला एवम् राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, भराड़ी, शिमला एवम् 19.06.2017 को जे0 सी0 बी0 स्कूल, न्यू शिमला एवम् जे0 सी0 बी0 स्कूल खलिनी, और सैंट मैरी स्कूल, चक्कर, शिमला में अन्‍तर्राट्रीय योग सप्‍ताह 2017 के अवसर पर योग के प्रति जागरूकता पैदा करने और अभ्‍यास हेतु योगाभ्‍यास सत्र का आयोजन किया गया I

उपरोक्त स्कूलों मे विधयर्थियो द्वारा एक घंटे का योगाभ्यास किया गया I इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य एवम् एस जे वी एन के अधिकारीगण उपस्थित थे I निगम न केवल स्‍कूली और कॉलेज / विश्‍वविद्यालय के विद्यार्थियों की विभिन्‍न प्रतिभाओं को उजागर करने के लिए उन्‍हें मंच प्रदान कर रहा है, बल्कि ऊर्जा संरक्षण, पर्यावरण, बिजली की बचत और स्‍वच्‍छता जैसे मुद्दों के प्रति जागरूकता भी पैदा कर रहा है I

कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्‍ज्‍वलन द्वारा किया गया । स्कूलों के अध्यापकगण ने योग की विभिन्‍न मुद्राओं पर विस्‍तृत जानकारी भी दी । इस अवसर पर प्रत्येक स्‍कूल के 100 से अधिक बच्‍चों ने सामूहिक योग का प्रदर्शन कर न केवल योग का महत्‍व दर्शाया बल्कि अपनी सामूहिक योग शक्ति का परिचय भी दिया ।

Previous articleशैमरॉक डैज़लर्स प्ले स्कूल शिमला में मनाया गया फादर्स डे — बेटी बचाओ    
Next articleMaking Yoga A Way of Life — International Yoga Day Celebration in City Schools

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here