Bharat Bharti School

Bharat Bharti Schoolराजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 20 फरवरी, 2018, शिमला

आज भारत भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सभागार में प्री स्कूल का सालाना आयोजन ‘रेनबो’ संपन्न हुआ I इस आयोजन में प्री नर्सरी, नर्सरी और के जी क्लास के छात्रों और बड़ी संख्या में उनके अभिभावकों ने भाग लिया I सबसे पहले प्री नर्सरी क्लास ने रैम्प वाक् करते हुए फैशन शो में हिस्सा लिया I उसके बाद इन बच्चों ने अंग्रेजी और हिंदी की कविताओं का गुलदस्ता पेश किया I नर्सरी और के जी क्लास के छात्रों ने भी फैंसी ड्रेस में हिस्सा लेते हुए बहुत सी कविताएँ और नृत्य प्रस्तुत किये I के. जी. के छात्रों ने स्वच्छ भारत पर थीम डांस भी प्रतुत किया I

कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य निरंजन देव शर्मा, प्रशासक प्रतिमा शर्मा तथा प्री स्कूल अध्यापक उर्वर्शी सूद, रजनी अवस्थी और ज्योति लखनपाल उपस्थित रहे I इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा कि प्री स्कूल के बच्चों को मुख्य वार्षिक आयोजन के साथ अतिरिक्त अवसरों की ज़रूरत होती है I उनमें बहुमुखी प्रतिभा का विकास करने के उद्देश्य से ही ‘रेनबो’ का आयोजन किया जाता है I

प्री नर्सरी में रैम्प पर प्रणव, अनुभव, परेश, रोहान, अभिन्न, कार्तिक, प्रतिक, भूषण, सान्वी, प्रियल, काशवी ने जलवा बिखेरा I

नर्सरी में आराध्य ने राधा, शिवांशी और आकांक्षा ने कुल्लवी लड़की, प्रतीक ने कृष्ण, तन्मय ने सूर्य, एलियाना ने अध्यापिका, आरव ने प्रिंस, जतिन ने तारे, देवाशीष ने सोशल मिडिया, महक ने लाहुली परिधान और सूरज ने गुब्बारे वाले की भूमिका में फैंसी ड्रेस स्पर्धा में चार चाँद लगा दिए I

के जी में नितिज्ञा और इशोम ने पंजाबी, प्रणवी और राखी ने कुल्ल्वि, परीक्षित ने शिमला, तेंजिन ने लाहुल की वेश भूषा में, अक्षित ने फौजी, दृष्टि ने मछुआरे, अमन ने कृषण, आश्वी ने दुल्हन, काव्यांश ने शिवाजी, आर्यन ने गांधीजी, अनव ने डाक्टर, स्वेच्छा ने स्वच्छ भारत, अनन्या ने प्लस पोलियो, तनुश ने किसान, कृष्णम ने पेड़ के परिधान धारण करके सबका मन मोह लिया I

Previous articleराष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज देहरादून ने आठवीं कक्षा में प्रवेश के आवेदन 31 मार्च तक
Next articleनिम्न गुणवत्तायुक्त विद्युत उपकरणों से होती है ज्यादा दुर्घटनाएं : संजीव कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here