कीक्ली रिपोर्टर, 8 मार्च, 2017, शिमला

अनिता देवी, पुत्री आदी राम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी केंद्र समैला ग्राम पंचायत तल्याणा, बाल विकास परियोजना घुमारवीं जिला बिलासपुर, कंचन कुमारी पत्नी किशोर आंगनवाड़ी केंद्र कलोनी ग्राम पंचायत समलेऊ बाल विकास परियोजना चुवाड़ी जिला चंबा, रितेश बाला पत्नी संजीव आंगनवाड़ी केंद्र कोटी ग्राम पंचायत प्राहनवीं बाल विकास परियेाजना चम्बा जिला चम्बा, सरोज कुमारी पत्नी सुनील कुमार आंगनवाड़ी केंद्र कोहलवीं ग्राम पंचायत सिकान्दर बाल विकास परियोजना टौणी देवी जिला हमीरपुर, पवना देवी पत्नी रमेश कुमार, आंगनवाड़ी केंद्र दाड़नू-1 वार्ड नंबर 12 (वड़ोल) बाल विकास परियोजना धर्मशाला जिला कांगड़ा, स्वर्णा देवी पत्नी रंजीत सिंह आंगनवाड़ी केंद्र बरोट ग्राम पंचायत बरोट बाल विकास परियोजना फतेहपुर जिला कांगड़ा, रत्न जंगमो पत्नी स्व. कविराज आंगनवाड़ी केंद्र छुद्दोनाला ग्राम पंचायत सांगला बाल विकास परियोजना कल्पा जिला किन्नौर, नृति देवी पत्नी गेहर सिंह आंगनवाड़ी केंद्र सराच ग्राम पंचायत बल्ह जिला कुल्लू, अनीता पत्नी छेरिंग लुन्दुप आंगनवाड़ी केंद्र रंगरीक ग्राम पंचायत खुरीक बाल विकास परियोजना स्पीति काजा जिला लाहौल-स्पीति, प्रेम लता पत्नी रामचंद आंगनवाड़ी केंद्र सरांडा ग्राम पंचायत पंडोह बाल विकास परियोजना सदर मंडी जिला मंडी, कंचना देवी पत्नी देवेंद्र कुमार आंगनवाड़ी केंद्र दुल्ल ग्राम पंचायत गलु बाल विकास परियोजना चैंतड़ा जिला मंडी, संतोष कुमारी पत्नी दिलीप कुमार आंगनवाड़ी केंद्र भगवती नगर वार्ड नंबर-24 खलीनी बाल विकास परियोजना शिमला जिला शिमला, सुषमा कायथ पत्नी बहादुर सिंह आंगनवाड़ी केंद्र जगुनी-1 ग्राम पंचायत डन्सा बाल विकास परियोजना रामपुर बुशेहर जिला शिमला, सविता देवी पत्नी बंसी राम आंगनवाड़ी केंद्र सोनल ग्राम पंचायत मिल्ला बाल विकास परियोजना शिलाई जिला सिरमौर, किरण बाला पत्नी सतीश कुमार आंगनवाड़ी केंद्र चुहुवाल ग्राम पंचायत रड़ियाल बाल विकास परियोजना नालागढ़ जिला सोलन, मोनिका कुमारी पत्नी देवेंद्र कुमार आंगनवाड़ी केंद्र अंब-5 ग्राम पंचायत एवं बाल विकास परियोजना अंब जिला ऊना को सम्मानित किया।

उन्होंने विभिन्न खेलों में विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए, जिसमें रस्साकस्सी में टीम-बी मीना और सुनीता की टीम को प्रथम, सुशीला और सीता की टीम को द्वितीय पुरस्कार, 50 मीटर रेस में कांता वेक्टा प्रथम, मीना द्वितीय, संतोष तृतीय रही, सैग रेस में मंदीप प्रथम, कांता वेक्टा द्वितीय व संतोष तृतीय रही। डॉज बॉल में टीम-बी सुनीता ठाकुर विजेता घोषित की गई।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए आंगनवाड़ी वर्कर सीडीपीओ शिमला, स्वयं सहायता समूह महिला मंडल मंडी, आंगनवाड़ी वर्कर शिमला ग्रामीण, मशोबरा व शिमला शहरी, राजकीय कन्या महाविद्यालय तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों को पुरस्कृत किया।

Previous articleविशेषज्ञ ने जांचे 90 बच्चों के दांत — डेंटीस्ट डे के उपलक्ष्य पर दंत चिकित्सा शिविर, दिए महत्वपूर्ण टिप्स
Next articleशैमरॉक रोजेंस स्कूल में नए सत्र का आगाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here