अंजू शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 13 जून, 2015, शिमला

chelsea.13.6.15कान्वेंट ऑफ जीजस एंड मेरी स्कूल में शनिवार को फेट का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के प्रांगण को विभिन्न रंगों के टैंट से सजाया गया था। इस अवसर पर स्कूल की सेवानिवृत्त अध्यापिका भगवती चौहान ने मेले का शुभारंभ किया। इस मौके पर स्कूल की हैड गल्र्स श्रीया शर्मा और उप हैडगल्र्स ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर शायमा जोश और स्कूल मैनेजर सिस्टर आलमा भी इस मौके पर मौजूद रही। मुख्यातिथि ने कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने छात्राओं के लगाए गए स्टॉल को देखा। छात्राओं की ओर से खाने पीने के स्टॉल में पाव भाजी, चाऊमिन, प्राइड राइस, मनुचुरियन, स्प्रिंग रोल, मोमोज का छात्राओं ने खाने का खूब आनंद लिया। इसके अलावा चाट पापड़ी, गोल गप्पा, टिक्की, चना भटूरा, फ्रूट चाट, पॉपकान, कैंडी,कोल्ड ड्रिंक्स सहित कई खाने पीने के स्टॉल लगाए गए थे।

chelsea.13.6.15bइसके अलावा फेट का मुख्य आकर्षण लक्की डिप , मैजिक हिप, फीडिंग दा कलउन, कार रेस, जैमसैशन रहा। वहीं छात्राओं ने रिक्वेस्ट कॉर्नर में अपनी मनपसंद के गीत पर खूब डांस किया। इसके अलावा खाने पीने के स्टॉल भी लगाए गए थे। जिसमें छात्राओं और उनके अभिभावकों ने खूब मौज मस्ती की। इस मौके पर नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षाओं की छात्राओं ने अध्यापिकाओं के साथ मिलकर यह स्टॉल लगाए थे। जिसमें ओपन फेट में अन्य स्कूलों से आए बच्चों ने खूब मौज मस्ती की। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल शायमा जोश ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ इस तरह के आयोजन से बच्चों को कुछ मौज मस्ती के लिए समय मिलता है। ताकि बच्चे पढ़ाई से तनाव मुक्त हो। उन्होंने कहा कि यह स्टॅाल नो प्रोफिट नो लोस पर लगाए जाते है इससे जो भी प्रोफिट हो उसे जरूरत मंद की सेवा के लिए लगाया जाता है।

chelsea.13.6.15a

Previous articleशैलेट डे स्कूल में शानदार फेट का आयोजन
Next articleराज्य स्तरीय रैडक्रास मेला आयोजित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here